पालमपुर बी के सूद चीफ एडिटर
पालमपुर का रोटरी क्लब सामाजिक कार्य में अग्रणी रहने वाली संस्था है ।यहां पर बना रोटरी भवन लोगों के लिए सुविधा का एक साधन है। अक्सर यहां पर शादियों का प्रोग्राम होता है सौभाग्य से मेरी शादी भी यहीं से हुई थी।
देवदार के पेड़ों के बीच इसकी शान और भी बढ़ जाती है परंतु एक देवदार का पेड़ बहुत ही खतरनाक ढंग से भवन की छत की ओर झुका हुआ है वैसे तो यह पेड़ देखने से काफी मजबूत लगता है परंतु कभी भी अति तीव्रता का तूफान इस पेड़ को भवन की छत के ऊपर गिरा सकता है और भवन का काफी नुकसान हो सकता है ।
अगर भवन खाली रहा तो माली नुकसान होगा लेकिन अगर इसमें कोई कार्यक्रम चल रहा होगा तो इसमें जानी नुकसान होने की काफी संभावना है।
यह कोई शिकायत नहीं एक सुझाव है कि इस पेड़ को अगर काटा नहीं कर सकते तो कम से कम इसकी लोपिंग ( छंगाई) अवश्य कर देनी चाहिए ताकि जान माल दोनों की सुरक्षा हो सके।