सब-डिवीजन बैजनाथ में तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का सफल आयोजन

0

SANDEEP BHARTI

BAIJNATH

सब-डिवीजन बैजनाथ में तीन दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का सफल आयोजन  किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताएं साइंस एक्टिविटी कार्नर, साइंस क्विज व मैथमेटिक ओलंपियाड का आयोजन किया गया। सीनियर सेकेंडरी क्विज कैटिगरी में आंचल व नीरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कृष्णा नगर प्रथम, दिव्या व शालू सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुलाना ने दूसरा स्थान तथा वंशिका व सुहानी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चढियार ने तीसरा स्थान हासिल किया । सीनियर रूरल कैटेगरी में अमिताजलि व लकी गवर्नमेंट हाई स्कूल सेहल प्रथम, स्नेहा वो मीनाक्षी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चढियार द्वितीय तथा सेजल व सुष्मिता कॉमेंट हाई स्कूल मझेरणा, तृतीय सीनियर रहे। साइंस क्विज अर्बन कैटेगरी में तुषार व दिव्यांश गवर्नमेंट हाई स्कूल घिरथोली प्रथम, किरण व कशिश गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पपरोला द्वितीय तथा शिवानी व अंशिका गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पपरोला तृतीय रहे। जूनियर साइंस क्विज में रूलर मे आर्यन ठाकुर ने भावना गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल संसाल प्रथम, आदर्श व दिव्यांशी गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चढियार मे द्वितीय तथा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल कयोर निमेष व गुमन तृतीय रहे। जूनियर साइंस क्विज अर्बन कैटेगरी में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घिरथोली अंशिका व पलक प्रथम, यामिनी व श्वेता गवर्नमेंट हाई स्कूल उस्तेहड द्वितीय रहे। सीनियर सेकेंडरी साइंस एक्टिविटी कॉर्नर कैटेगरी में कुणाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकरी प्रथम, कोमल राणा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चढियार द्वितीय तथा प्रियंका व बंस चौधरी सीनियर सेकेंडरी बीड व पपरोला तृतीय रहे। एक्टिविटी कार्नर सीनियर मे ऋषभ गवर्नमेंट हाई स्कूल झिकली भेठ प्रथम कामिनी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चढियार द्वितीय तथा ईशा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल संसाल तृतीय रहे। एक्टिविटी कार्नर जूनियर रूरल कैटेगरी में कोमल गवर्नमेंट मिडिल स्कूल कयोर प्रथम, कशिश राणा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चढियार द्वितीय तथा भावना गवर्नमेंट हाई स्कूल सेहल तृतीय रहे। साइंस एक्टिविटी कॉर्नर जूनियर अर्बन कैटेगरी में निशांत हाई स्कूल उसतेहड प्रथम, रहे। सीनियर सेकेंडरी मैथमेटिक्स ओलंपियाड में पलक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कृष्णा नगर प्रथम, अजय राणा सीनियर सेकेंडरी भूलाना द्वितीय तथा अर्षद ठाकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल संसाल तृतीय रहे। मैथमेटिक्स ओलंपियाड सीनियर कैटेगरी में ओम प्रकाश गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल संसाल प्रथम, दीपांशु गवर्नमेंट हाई स्कूल जंडपुर द्वितीय रहे। जूनियर मैथ ओलंपियाड कैटेगरी में अंशिका हाई स्कूल धानग प्रथम रहे। सब डिविजन बैजनाथ में 29वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के सफल आयोजन के लिए रिसोर्स पर्सन श्री राम प्रकाश, श्री अरूण नाग, श्री अजय पाल, श्री अविनाश कौशल , श्री मनोज अवस्थी, श्री पंकज मेहता, श्री दिनेश शर्मा, श्रीमति राजनीशा चौहान, श्रीमति रचना कपूर, श्रीमति अनिता ने भाग लिया। श्री प्रवेश कटोच लेक्चरर फिजिक्स व श्री सुभाष चंद सब-डिवीजन बैजनाथ में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में समन्वयक की भूमिका में रहे। समापन समारोह पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ से प्रधानाचार्य श्री कैलाश आनंद व श्री राजीव गोस्वामी अधीक्षक ने सभी का मार्गदर्शन करते हुये कार्यक्रम की विधिवत समाप्ति की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.