“राती खाई पी ने सारे DC हुंदै”

कांगड़ा के एक DC खाने पीने के बड़े शौकीन थे

0

ADMISSION NOTICE

राती खाई पी ने सारे DC हुंदै

कांगड़ा के एक DC खाने पीने के बड़े शौकीन थे।महफिलों की शान हुआ करते थे इसलिए हर जगह बुला लिए जाते सो वो चले भी जाते ।

उनकी एक खासियत थी की वो सरकारी गाड़ी में पार्टी में आने जाने की जगह मेजवान की भेजी गाड़ी में आते जाते थे ताकि आमजन को पता न लगे कि वो कोन हैं।एक बार किसी की पार्टी में गए।देर रात तक पार्टी चलती रही।साहब ने खूब गटक ली।होश में न थे।मेजवान का ड्राइवर उन्हें देर रात धर्मशाला छोड़ने निकला।रास्ते मे शाहपुर पुलिस ने रूटीन नाका लगा रखा था।तो गाड़ी रोक ली गई।

गाड़ी के कागज़ मांगे गए।ड्राइवर कागज़ निकाल रहा था तो साहब को होश आ गया।पूछा क्या हुआ तो ड्राइवर बोला पुलिस कागज़ मांग रही है।साहब भड़क गए कि पुलिस की इतनी हिम्मत की लाट साब की गाड़ी को रोके ओर ऊपर से कागज़ चेक करे वो भी तब जब साहब गाड़ी में बैठे हों।लड़खड़ाते साहब उतरे और पुलिस वाले को बोले ” गाड़ी को जाने दो ” पुलिस ने उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया कि इसने पी रक्खी है तो साहब ओर भड़क गए।बोले यह मेरा आर्डर है गाड़ी को जाने दो।पुलिस वाले ने मज़ाक में कहा क्यूं जाने दें तू बड्डा DC लगया एथू दा ? साहब बोले हॉ मैं DC हूँ।पुलिस वाले ने एक रक्खी कान के नीचे और कहा ” राती खाई- पी ने एथू सब DC हुंदै ” । इतने में साहब ने SP कांगड़ा को कॉल लगाई उतने में हम भी जम्मू से कांगड़ा लौटते वहां पहुंच गए ओर चेकिंग के लिए रुके।मैंने साहब को पहचान लिया ओर साहब ने मुझे।मैं तब डिप्टी एडवोकेट जनरल था।

मैंने पुलिस वालों को जब साहब की पहचान बताई तो पुलिस वाले हक्के बक्के रह गए।जिस पुलिस वाले ने एक रक्खी थी कान के नीचे उसकी हवाईयां उड़ी पड़ी थी।मैंने उसे सांत्वना दी कि कुछ नहीं होता तुम डयूटी कर रहे हो।वहां ओर भी गाड़ियों वाले थे सब के सब DC साहब की हरकतों के चटखारे ले रहे थे।शुक्र यह कि किसी ने वीडियो नहीं बनाई।जय हिंद
विनय शर्मा एडवोकेट
हिमाचल हाई कोर्ट शिमला
पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल
हिमाचल सरकार
8894409800
9459258500

Leave A Reply

Your email address will not be published.