केबिनेट मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा ने की साडा कमेटी केलांग की बैठक की अध्यक्षता

1
केबिनेट मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडा ने की साडा कमेटी केलांग की बैठक की अध्यक्षता
साडा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए  तकनीकी शिक्षा व जनजातीय विकास मन्त्री डॉ मारकंडा ने बताया कि स्वच्छता एवं कूड़ा निष्पादन को लेकर जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है क्योंकि बिना जनसहयोग के यह कार्य सम्भव नहीं है।
केलांग में ठोस कूड़े के निष्पादन की व्यवस्था की जा रही है क्योंकि गीला कूड़ा लोग खेतों में खाद के रूप के प्रयोग करते हैं।
डॉ मारकंडा ने कहा कि साडा के अंतर्गत केलांग में चिन्हित 10 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित जाएंगे ताकि भविष्य में पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने पर नज़र रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि लाहौल में विभिन्न स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था व रखरखाव के लिए सुलभ इंटरनेशनल से बातचीत की गई है। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम सिस्सू, तांदी, केलांग व उदयपुर में ये सुविधायें शुरू की जाएंगी।
बैठक में पीओआईटीडीपी डॉ रोहित शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डॉ विवेक गुलेरिया, डीएसपी हेमन्त ठाकुर, सहित कई गैर -अधिकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply