चमगादड़ की तरह खम्बों पर लटकी नगर निगम की स्ट्रीट लाइटे, सिर्फ नाम बदला हालात नही

0

चमगादड़ की तरह खम्बों पर लटकी नगर निगम की स्ट्रीट लाइटे
सिर्फ नाम बदला हालात नहीँ

Palampur ; Thakur

कंहा तो यह तय था चिरागाँ हर एक घर के लिए,
कंहा चिराग मयस्सर नही शहर के ले लिए ,
दुष्यंत कुमार की गजल की यह पंक्तियां नगर निगम पालमपुर के मौजूदा हाल पर बिल्कुल सटीक बैठती है। निगम बने एक साल होने को आया है, लेकिन अभी तक निगम की तरफ से इस शहर के जबरन शामिल किए गांवों में एक लाइट तक नही लगाई गई है, उधर लोगो का कहना इससे तो अच्छा था पँचायत में ही कितनी स्ट्रीट लाइट आती थी, निगम बनते ही अब न इधर के रहे और न ही उधर के , भाजपा की सरकार ने यह सोच कर निगम बनाया की गब्बर (जनता) खुश होगा उसे वोट देगा ।

इसी उधेड़-बुन में उसने चुनावों से पहले निगम में शामिल किए गए गांवों की सड़कों , चौराहों ओर चौपालों के पास बिजली के खम्बों पर स्ट्रीट लाइट के बल्ब तो लटका दिए लेकिन उसमें कनेक्शन देना भूल गए।

यह बल्ब आज भी इन्ही खम्बों पर चमगादड की तरह लटक रहे है, जो जल तो नही रहे लेकिन दिल जला जरूर रहे है।

शहर की सबसे बड़ी रौनक उसकी रोशनी होती है। चाहे दिल्ली हो या मुम्बई इन शहरों की टिमटिमाती बत्तियां ही बता देती है कि हम किसी शहर में आ चुके है। लेकिन पालमपुर शहर को बेशक 7 किमी के रेडियस के दायरे में विस्तृत कर इसे परिषद से निगम तो बना दिया लेकिन असली शहर अब भी 877 मीटर के दायरे में फंसा हुआ है।

यंही पर लाइट जलती बाकि जगह घुप अंधेरा रात को छाया रहता है। जनता द्वारा चुने गए इसके नुमाइंदे की जीत की खुमारी अभी तक नही उतरी है। गांव से शहर बनाये इलाकों की हालत पँचायत से भी बदतर हो चली है।

अभी तक नगर निगम वाला कोई भी नखरा इन क्षेत्रों में नही दिख रहा है। लिहाजा जनता ने भी निगमचुनाव में भाजपा को नकार कर कांग्रेस के हाथ की उंगली पकड़ ली, कांग्रेस जीत मिलते ही इतनी हतोउत्साहित हो चुकी है , उसे इसी जीत पर 2022 में शिमला विधानसभा की लाइटे दिख रही है अब गांव में पसरे सन्नाटे से उसका क्या वास्ता लेकिन जिस जनता ने उसे निगम के मेयर की कुर्सी तक उसे पहुंचाया है उसे वेवफा सनम की तरह भूल चुकी है, बहरहाल नए इलाकों की समस्याओं को यह हवाला देकर टाला जा रहा है कि सरकार भाजपा की इसलिये विकास नही हो रहा है। अपनी सरकार बनने सारी सुविधाएं प्रदान करने के वायदे किये जा रहे है।

इस विषय मे जब नगर निगम की मेयर पूनम बाली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी लम्बा इंतजार करना होगा जब तक समस्त वार्डो में लाइट नही लगती तब तक कनेक्शन नही दिए जा सकते। उन्होंने कहा कि कई गांवों में अभी तक लाइट लगाना बाकी है ।

उधर भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि सरकार ने पालमपुर नगर निगम की घोषणा के साथ ही तकरीबन 250 लाइट शामिल किए गए इलाकों में लगवाई थी , लेकिन निगम चुनाव होने की बजह से कनेक्शन शेष रह गए थे। अब उन्होंने कहा नगर निगम अब बिजली विभाग में आवेदन करें तो स्ट्रीट लाइटों का जलना शुरू हो जाएगा।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.