भुंतर सुधार समिति उठाएगी भुंतर पुल का मुद्दा

अगर समय पर निवारण नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन

0

भुंतर सुधार समिति उठाएगी भुंतर पुल का मुद्दा
अगर समय पर निवारण नहीं हुआ तो होगा धरना प्रदर्शन

रविवार 5 दिसंबर 2021 को भुंतर की समस्या को लेकर पारला भुंतर में एक बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें भुंतर में आ रही समस्याओं के विषय में आवाज उठाने के लिए एक गैर राजनितिक मंच का गठन किया गया l उस संगठन का नाम भुंतर सुधार समिति रखा गया हैं l जिसमें सर्व समिति से मेघ सिंह कश्यप को अध्यक्ष बनाया गया और अगली बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाऐगा l इस बैठक में मनीष कौंडल, घनश्याम, लवकेश भल्ला, कमलू राम, विनोद शर्मा, प्रेम वर्धन, अंजना, इंदु, गौरव उप्पल, ऋषि राज, दिनेश शर्मा, विवेक शर्मा, राकेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा अनमोल घई, राजकुमार मेहरा, रुचिर शर्मा, रोमी घई व पाल पाल आदि उपस्थित रहे l भुंतर सुधार समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप ने कहा कि जो जिम्मेदारी भुंतर की जनता से सौंपी हैं उसे ईमानदारी से निभाएंगे l जनता के सहयोग से भुंतर की समस्या के निवारण की कोशिश रहेगी l भुंतर में इस समय सबसे जटिल समस्या संकरे पुल हैं l समिति का पहला कार्य जन सहयोग से सिंगल लेन पुल के स्थान पर अतिशीघ्र डबल लेन पुल निर्माण के लिए सरकार, प्रशासन व विभाग को जगाना हैं l क्यूंकि जनता काफी सालों से पुल निर्माण के लिए मांग कर रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही l भुंतर की जनता पुल व अन्य समस्याओं को देखते हुए समिति बनाने को मजबूर हो गई l नवनियुक्त प्रधान का कहना है कि अगर सरकार ने पुल की समस्या का समाधान नहीं निकाला तो धरना प्रदर्शन को मजबूर हो जाएगी l यहीं नहीं अगर सत्यग्रह करने की जरूरत पड़ी तो उसे भी किया जाऐगा ll भुंतर की इस जटिल समस्या का समाधान निकलवाने के लिए समिति प्रयासरत रहेगी l पुल से लगने वाले जाम से जहां किसान – बागवान प्रभावित हैं वहीं आम जनता को जाम से हर दिन दोचार होना पड़ता हैं l यही नहीं जाम से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा हैं और स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी पर भी बुरा असर पड़ता हैं l तो वहीं पुल की प्लेटों की आवाज से स्थानीय जनता की नीद हराम कर रखी हैं l उन्होंने कहा कि अब जनसहयोग से योजनाबद्ध तरीके से भुंतर पुल व अन्य समस्यों का समाधान करने पर कार्य किया जाऐगा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.