विश्व के प्रसिद्ध मंत्र

0

विश्व के प्रसिद्ध मंत्र
*************************************
1-वैदिक मंत्र
गायत्री महामंत्र
ॐ भूभुर्वः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।
भावार्थ : उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करें।

2-इस्लामी मंत्र
“बिस्मिल्लाह-हिर्रहमा-निर्रहीम” ।
भावार्थः अल्लाह के नाम से जो अत्यंत कृपाशील और दयावान है।

3- सिख मंत्र
एक ओंकार सतनाम
भावार्थः
ईश्वर एक है , उसका नाम ही सच है।

4- ईसाई मंत्र
हे हमारे पिता , हमे परीक्षा में न डाल परन्तु बुराई से बचा ।

5- बौद्ध मंत्र
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासम्बुद्धस्स । भावार्थः
भगवान अर्हंत सम्यक संबुद्ध को मेरा नमस्कार हैं ।

6-जैन मंत्र
णमोकार मंत्र
णमो अरिहंताणं, णमो सिद्धाणं, णमो आइरियाणं।
णमो उवज्झायाणं, णमो लोए सव्वसाहूणं।।
भावार्थ:
अर्हंतों को नमस्कार हो, सिद्धों को नमस्कार हो, आचार्यों को नमस्कार हो, उपाध्यायों को नमस्कार हो और लोक में सर्व साधुओं को नमस्कार हो।

विचार क्रान्ति अभियान

Leave A Reply

Your email address will not be published.