क्या पेड़ के वजह से किसी की जान जानी चाहिए ?? किसी का एक्सीडेंट होना चाहिए?? किसी को परमानेंट डिसेबिलिटी हो जानी चाहिए ???

क्या किसी सूखे हुए पेड़ की वजह से पांच 10 लोगों की जान जानी चाहिए ??

0

BK Sood chief editor

Bksood chief editor

#bksood
पेड़ जीवन के लिए जरूरी है, पर्यावरण और वातावरण के संतुलन के लिए आवश्यक है परंतु क्या पेड़ के वजह से किसी की जान जानी चाहिए ??
किसी का एक्सीडेंट होना चाहिए??
किसी को परमानेंट डिसेबिलिटी हो जानी चाहिए ???

इस पेड़ की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हो गई 5 फुट के लगभग

किसी सूखे हुए पेड़ की वजह से पांच 10 लोगों की जान जानी चाहिए ??
कुछ पेड़ों की वजह से सरकार को लाखों रुपए की आय के साधन खत्म हो जाने चाहिए ??

सूखा पेड़ जो किसी भी वाहन पर गिर गया तो दो-चार लोगों की जान जाना लगभग तय


कुछ पेड़ों की वजह से कोई बड़ा प्रोजेक्ट रुक जाना चाहिए ??जिसमें सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता हो ..
या कुछ पेड़ों की वजह से हमारे सड़क निर्माण निर्माण भवन निर्माण रुक जाने चाहिए??..
या कुछ पेड़ों की वजह से जो उपजाऊ जमीनों के आसपास हैं उन पर जंगली जानवर बंदर आदि है अपना डेरा बनाए रखते हैं और किसान लोग वहां पर अपनी फसल नहीं उगा सकते अगर उगाए तो सारी फसल को वह तबाह कर जाते हैं क्या ऐसे पेड़ों की आवश्यकता है??
यह सब ज्वलंत प्रश्न हैं जिनका जवाब हमारे अंधे काले कानून के पास कभी नहीं मिलेगा..
कुछ लोग पर्यावरण के नाम पर राजनीति करते हैं कि एक पेड़ नहीं काटना चाहिए चाहिए 4 इंसानों की जान चली जाए😢 सूखा पेड़ नहीं काटना चाहिए चाहे उसकी वजह से किसी राहगीर की जान चली जाए।
10 पेड़ नहीं कटने चाहिए चाहे उसकी वजह से करोड़ों का प्रोजेक्ट रुक जाए ,जिसमें बीसियों युवाओं को रोजगार मिल सकता हो ।
जबकि पर्यावरण कानून में यह प्रावधान होना चाहिए कि किसी प्रोजेक्ट के लिए अगर कोई 10 पेड़ काटता है तो वहां पर काटे गए 10 पेड़ों की जगह 20 पेड़ उगाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन 20 पेड़ों में से कम से कम 15 पेड़ वहां पर जीवित रहे ।
सड़क पर कोई सूखा पेड़ खड़ा है उसे काटने में क्या दिक्कत है? क्या प्रशासन तभी जागृत होगा जब उस पेड़ के वजह से किसी की जान जाएगी? या कोई हादसा होगा ?

4 पेड़ों की वजह से अगर सड़क का निर्माण रुक जाए और उसकी चौड़ाई कम करनी पड़ जाए हमारे कानून को वह तो मंजूर है लेकिन चार पेड़ों की वजह 10 पेड़ लगा दिए जाएं और 4 पेड़ों को काटकर वहां पर सड़क को चौड़ा कर दिया जाए, ऐसा कानून को मंजूर नहीं ।

सूखे खोखले जड़ छोड़ चुके पेड़ ना कटें बेशक इंसानो का जीवन खत्म हो जाये

L
हालांकि अगर सड़क तंग है तंग सड़क की वजह से वहाँ पर ट्रैफिक जाम होने के कारण डीजल पेट्रोल का कितना नुकसान होता है और देश की आर्थिकी पर कितना विपरीत प्रभाव पड़ता है यह कानून के सोचने का विषय नहीं है शायद। नीचे दिए गए चित्रों से स्पष्ट है कि पेड़ के नहीं कटने से सड़क सड़क के विस्तारीकरण पर कितना विपरीत प्रभाव पड़ रहा है वहां पर कभी भी कोई भी एक्सीडेंट हो सकता है किसी की जान जा सकती है सूखा पेड़ अगर किसी बस पर गिर गया तो 5-7 इंसानों का मरना तय है ,परंतु इस विषय पर कोई नहीं सोचता अगर प्रशासन कुछ करने की सोचेगा भी तो ,पर्यावरणविद आ जाएंगे और प्रशासनिक अधिकारियों का जीना हराम कर देंगे ।
मेरे हिसाब से पर्यावरण विदों को भी देश के हित में सोचने की जरूरत है अगर हम यह गले सड़े बने कानून और लकीर के फकीर बने रहेंगे तो देश कभी तरक्की नहीं करेगा।
यदि सती प्रथा आज भी जारी रहती तो शायद कितनी ही महिलाएं इस कुप्रथा की भेंट चढ़ गई होती ,पेड़ों को ना काटने का फरमान भी सती प्रथा के फरमान से कम नहीं लगता।
Bk

Leave A Reply

Your email address will not be published.