कसौली विधानसभा की शडीयाना पंचायत में उप प्रधान पद के लिए उम्मीदवार दीपक कुमार बन रहे हैँ एक उदाहरण

दीपक अकेले ही रोज़ मतदाताओं से मिलने निकल जाते हैँ|

0

कसौली विधानसभा की शडीयाना पंचायत में उप प्रधान पद के लिए उम्मीदवार दीपक कुमार बन रहे हैँ एक उदाहरण

INDIA REPORTER NEWS
SHIMLA : VISHAL SINGH VERMA, STATE BUREAU CHIEF

चुनावों की हवा ही कुछ ऐसी होती है की उम्मीदवार वोट मांगने जब निकलता है तो लोगों का कारवां लेकर चलता है| ये उम्मीदवार अपना शक्ति प्रदर्शन समझ लेता है| बात पंचायत चुनावों की हो तो ये हवा कुछ अलग अंदाज़ में चलती दिखाई देती है| इस बार के पंचायती चुनाव थोड़े अलग इसलिए भी हैँ क्यूंकि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी बनता है| लेकिन ऐसा कुछ कुछ दिखाई नहीं दे रहा की इन सब नियमों का पालन उम्मीदवार कर ही रहे हों|
अब बात शक्ति प्रदर्शन ना करने की हो या कोरोना काल में सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों के पालन की कसौली विधानसभा क्षेत्र के शडीयाना पंचायत के युवा, अनुभवी, मिलनसार और मृदुभाषी पत्रकार दीपक जो उप प्रधान पद के लिए उम्मीदवार हैँ, इन दिनों समाज को सकरात्मक सन्देश देते नज़र आ रहे हैँ|
दीपक अकेले ही रोज़ मतदाताओं से मिलने निकल जाते हैँ| गांव गांव जाकर लोगों से उनकी समस्याओं को पूछना उनकी दिनचर्या का जैसे हिस्सा बन गया है| ऐसे में लोगों को दीपक का ये अंदाज़ ख़ूब भा रहा है|विषय जीत या हार का नहीं एक मिसाल कायम करने का है जो चुनावी नतीजों से हट के होता है|

Leave A Reply

Your email address will not be published.