हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय मुख्यमंत्री ने बेल पत्र तथा विधान सभा अध्यक्ष ने रोपा चिनार

0
Advt

हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय
मुख्यमंत्री ने बेल पत्र तथा विधान सभा अध्यक्ष ने रोपा चिनार

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

तपोवन:15 दिसम्बर, 2021 को अपराह्न1.30 बजे हिमाचल प्रदेश विधान सभा तपोवन के परिसर में माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार, नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री तथा वन मंत्री श्री राकेश पठानिया सहित आज सदन में उपस्थित सभी मंत्रीपरिषद के सदस्यों तथा माननीय सदस्यों द्वारा पौधों का रोपण किया गया। मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने बेल पत्र तथा विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने चिनार के पौधों का रोपण किया ।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि आज के पौध रोपण से जहां विधान सभा परिसर तपोवन का सौन्दर्यकरण होगा वहीं परिसर में भूमि कटाव भी रूकेगा।

श्री परमार नें कहा कि वनों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है जहां हमें वनों से बेहतरीन तथा सुखद वातावरण मिलता है वहीं इनकी महक से जलवायु भी अनुकूल रहती है जो मानव जीवन को दीर्धायु प्रदान करती है।

इस अवसर पर सभी माननीय सदस्यों ने भी पौधरोपण का कार्य सम्पन्न्‍ किया। विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने इस पौधरोपण कार्यक्रम के लिए गुन्जन संस्था , वन विभाग तथा वन मंत्री श्री राकेश पठानिया का धन्यवाद किया।

श्री परमार ने सभी मंत्रीपरिषद के सदस्यों तथा माननीय सदस्यों का भी पौधरोपण के लिए धन्यवाद किया।

(हरदयाल भारद्वाज),
उप-निदेशक,
हि0प्र0 विधान सभा

Leave A Reply

Your email address will not be published.