भुंतर सुधार समिति ने पुल को लेकर तहसीलदार के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, 10 दिनों के अंदर सरकार ने उचित निर्णय नहीं लिया तो समिति सत्याग्रह करने को होगी मजबूर

सर्वसम्मति से समिति का हुआ विस्तार

0

भुंतर सुधार समिति ने पुल को लेकर तहसीलदार के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

10 दिनों के अंदर सरकार ने उचित निर्णय नहीं लिया तो समिति सत्याग्रह करने को होगी मजबूर

सर्वसम्मति से समिति का हुआ विस्तार

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

भुंतर, 16 दिसंबर l वीरवार को भुंतर सुधार समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में सबसे पहले सर्वसम्मति से भुंतर सुधार समिति का विस्तार किया गया l जिसमें उपाध्यक्ष मनीष कौंडल, प्यारे लाल मियां, कमलू राम, मीरा देवी को बनाया l महासचिव प्रेम वर्धन, सचिव अंजना देवी, कोषाध्यक्ष विन्नी सोनी, उषा संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी अनमोल घई, सलाहकार दीप लखन पाल, लवकेश भल्ला, भोले राम चुने गए l वहीं घनश्याम वर्मा , दौलत राम, रणवीर, शेर सिंह, ऋषि राज,रूप लाल, इंदु, कोमल बीना आदि को सदस्य बनाया गया बैठक में पुल व अन्य समस्या को लेकर चर्चा हुई l भुंतर पुल को लेकर सभी ने एक स्वर में फैसला लिया कि तहसीलदार भुंतर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाए l साथ में यह भी निर्णय लिया गया कि ज्ञापन सौंपने के बाद 10 दिनों के अंदर अगर मुख्यमंत्री ने उचित निर्णय नहीं लिया तो संघर्ष समिति उसके उपरांत सत्यग्रह पर बैठ जाएगी l

समिति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नायव तहसीलदार के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भुंतर पुल के बारे एक ज्ञापन भी भेज दिया l

जनता काफी सालों से पुल निर्माण के लिए मांग कर रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही l इस लिए भुंतर के समाज सेवी व जनता समिति बनाने को मजबूर हो गई l समिति के अध्यक्ष मेघ सिंह का कहना है कि अगर दी गई अवधि के अंदर सरकार ने पुल की समस्या का समाधान नहीं निकाला तो समिति सत्यग्रह करने को मजबूर हो जाऐगी l बता दें भुंतर की सबसे जटिल समस्या पुल से लगने वाले जाम से जहां किसान – बागवान प्रभावित हैं वहीं आम जनता को जाम से हर दिन दोचार होना पड़ता हैं l यही नहीं जाम से पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हो रहा हैं और स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी पर भी बुरा असर पड़ता हैं l तो वहीं पुल की प्लेटों की आवाज से स्थानीय जनता की नीद हराम कर रखी हैं l

इस पुल को विभाग बार-बार रिपेयर करके चला रहा है इससे कभी भी नुकसान हो सकता है l सरकार को इस और अतिशीघ्र ध्यान देना चाहिए l

Leave A Reply

Your email address will not be published.