आज़ादी का अमृत महोत्सव में योग एवं प्राणायाम की जानकारी

डा० बनिता शर्मा । उप मंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी। पालमपुर। ज़िला काँगड़ा

0

आज़ादी का अमृत महोत्सव में योग एवं प्राणायाम की जानकारी

भारत की आज़ादी के 75 वर्ष माना रहे हिमाचल प्रदेश जिला काँगड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत योग एवं प्राणायाम के महत्व के बारे में आयुर्वेद उप मण्डल चिकित्सा अधिकारी पालमपुर डा० बनिता शर्मा द्वारा ऑनलाइन बैठक (ONLINE MEETING) का आयोजन कराया गया। इसका फ़ायदा लगभग 100 के करीब महिला एवं पुरुषों ने उठाया।

इस ऑनलाइन बैठक (ONLINE MEETING) में पालमपुर के एस० डी० एम० (S.D.M) डा० अमित गुलेरिया जी ने भी विशेष रुचि दिखाई।

वहीं पालमपुर के सी० डी० पी० ओ० (C.D.P.O) श्री अनिल कॉल जी ने भी अपने विभागीय सूपर्वायजर (SUPERVISOR) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ इस आयोजन का लाभ उठाया।

योग एवं प्राणायाम में विशेष तौर पर प्रशिक्षित डा० अंकुर राणा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।

भविष्य में भी आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश ऑनलाइन बैठकों (ONLINE MEETING) के ज़रिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस तरह के आम जन मानस के स्वास्थ्य जागरूकता सम्बन्धी विषयों में अपनी भूमिका निभानें के लिए अग्रसर रहेगा।

डा० बनिता शर्मा ।

उप मंडलीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी।

पालमपुर। ज़िला काँगड़ा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.