BHUNTAR VALLEY BRIDGE की फिर उखड़ी प्लेटें, सैंकड़ों लोगों की जा सकती है जान, PWD विभाग बना फिसड्डी, सोया गहरी नींद

विभाग की लापरवाही ले सकती है कीमतीं निर्दोष जिंदगियां

0

भून्तर वेली ब्रिज की फिर उखड़ी प्लेटें 

Bhuntar (Kullu)

Munish Koundal

Chief Editor

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

भुंतर वैली पुल के जगह-जगह से खण्डित होने के कारण लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है। पुल के बार-बार टूटने से पुल पैदल चलने वाले लोगों और वाहनों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री तक शिकायतें जा चुकी हैं लेकिन हालात टस से मस नहीं हो रहे। सरकार कई वर्षों से हर माह इस पुल का किराया सेना को देती आ रही है लेकिन अपना पुल तैयार करने की ज़हमत सरकार नहीं उठा रही है।

सरकार और विभागीय लापरवाही से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्हें आम लोगों की ज़िंदगी की सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है।

सर्वविदित है कि रोजाना अनगिनत पर्यटक व अन्य लोग इस जानलेवा पुल से होकर गुजर रहे हैं जो किसी भी समय धराशायी होकर सैंकड़ों लोगों की मौत का सबब बन सकता है।

आज सुबह ही इस पुल की कई प्लेटें उखड़ गईं और स्कूल के बच्चों, नॉकरी पेशा लोगों, किसान भाईयों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सभी लोग परेशान है। इसकी मरहम-पट्टी तो कभी-कभार हो जाती है पर स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा।

पुलिस तो अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही हैं पर लोक निर्माण विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है। क्या लोक निर्माण विभाग को कभी लोगों की सुरक्षा की सुध आएगी?

Leave A Reply

Your email address will not be published.