मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वर्गीय डॉ शिवकुमार के घर संवेदना प्रकट करने पहुंचे

डॉ शिवकुमार के जाने से पालमपुर तथा हिमाचल के लिए बताया क्षति

0

पालमपुर बी के सूद मुख्य संपादक

Bksood chief editor

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर आज पालनपुर पधारे जिसमें उन्होंने विभिन्न योजनाओं तथा संस्थानो का दौरा किया।

अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से जयराम ठाकुर ने स्वर्गीय डॉ शिव कुमार के घर जाकर उनके परिवार के साथ संवेदनाये प्रकट की तथा उनके सुपुत्र राघव  शर्मा पत्नी डॉ विजय शर्मा  तथा अन्य संबंधियों के साथ गहरी संवेदनाएं प्रकट की ।

उन्होंने डॉ शिवकुमार के अक्समात निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल पालमपुर क्ष्रेत्र के लिए, एक ना भरने वाला स्थान है बल्कि वह पूरे मानवता के लिए बहुत बड़ी क्षति है ।

डॉक्टर शिव  आज जिस तरह से लोगों की सेवा करते थे वह सराहनीय ही नहीं  बल्कि अनुकरणीय है। उनके द्वारा किए गए मानव सेवा और जन कल्याण के कार्य भविष्य में भी इसी तरह से जारी रहेंगे ऐसी उन्होंने उम्मीद जताई तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Leave A Reply