नारी शक्ति ज़िंदाबाद! क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर का चयन वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में, मात्र तीन साल की उम्र में खो चुकी थी पिता को 2009 से HPCA की एकेडमी में ले रही थी प्रशिक्षण

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

रोहड़ू क्षेत्र की रहने वाली क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर का चयन वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है।

तीन साल की उम्र में खो चुकी थी पिता को
2009 से HPCA की एकेडमी में ले रही थी प्रशिक्षण।

हिमाचल प्रदेश की एक और बेटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दमखम दिखाने जा रही है. शिमला की ही सुषमा ठाकुर के बाद अब रेणुका सिंह ठाकुर (Ranuka Singh Thakur) टीम इंडिया का हिस्सा होंगी. उन्हें न्यूजीलैंड में होने जा रही टी-20 शृंखला के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चुना गया है. वह दूसरी बार किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुनी गई हैं ।

रेणुका का जन्म हिमाचल के शिमला जिले के रोहुडूं के पारसा गांव में हुआ है. रेणुका जब तीन साल की थी, तब उनके पिता का निधन हो गया है. अब वह अपने पिता का सपना पूरा करन जा रही हैं. उनके पिता केहर सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी क्रिकेटर बने. मीडिया से बातचीत में रेणुका ने बताया कि यह उनके लिए काफी भावुक क्षण है. उनके पिता को क्रिकेट से काफी प्यार था. वह विनोद कांबली के बड़े फैन थे. और इसी वजह से उन्होंने मेरा नाम विनोद नाम रखा था. वे मुझे ऊपर से देख रहे होंगे.

रेणुका ने रोहड़ू में स्थानीय स्तर पर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
रेणुका के पिता का निधन 1999 में हो गया था. इसके बाद रेणुका की मां को नौकरी मिली और उन्होंने ही बच्चों का पालन पोषण किया. रेणुका इस समय बंगलूर में हैं. रेणुका ने रोहड़ू में स्थानीय स्तर पर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया और बाद में वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन की धर्मशाला अकेडमी के लिए चुनी गई. रेणुका तेज गेंदबाज हैं और एचपीसीए के कोच पवन सेन से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. सन 2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वन डे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे. इसी साल उसका चयन भारतीय महिला टीम-ए के लिए हो गया था.

2019 में रेणुका ने बीसीसीआई महिला वन डे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 23 विकेट हासिल किए थे.
सुन्नी की सुषमा भी रह चुकी हैं टीम का हिस्सा रेणुका से पहले दो हिमाचली महिला खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनी हैं. शिमला के ही सुन्नी की सुषमा वर्मा भी भारतीय महिला टीम में खेल चुकी हैं. वह विकेटकीपर थी. सुषमा ने महिला विश्व कप में हिस्सा लिया था. इसके अलावा हरलीन देओल हिमाचल रणजी टीम से खेलने के बाद इंडियन टीम का हिस्सा रही हैं. हरलीन भी वर्ष 2012 से अकादमी से जुड़ी हैं और आजकल उनका परिवार मोहाली सेटल हो गया है

हिमाचल में क्रिकेट के खिलाड़ियों को दिशा और मंच देने का काम अनुराग ठाकुर की अगुवाई में बनी एचपीसीए कर रहा है। अब अरुण धूमल के अगवाई में खिलाड़ी और आगे निकल रहे है। हिमाचल के क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे ही निकलते रहें। खिलाड़ियों को आधारभूत ढांचा अगर ऐसे ही मिलता रहें तो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर नाम चमका कर आएंगे

रेणुका को बधाई व शुभकामनाएं

💐
Thakur Arun Singh

Leave A Reply

Your email address will not be published.