कूड़ा निष्पादन संयंत्र स्थापित करने हेतु वापिस हुई 63 लाख की स्वीकृत राशि पुनः बहाल करने हेतु रमेश भाऊ ने लगाई गुहार

0

SANSAR SHARMA

श्री रमेश भाऊ, पूर्व चेयरमैन पंचायत समिति पंचरुखी ने समस्त इलाकावासियों की ओर से सौंपे गए एक ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को कूड़ा निष्पादन संयंत्र की वापिस की गई स्वीकृत धनराशि को पुनः दिलाने की गुहार लगायी है।

नायब तहसीलदार पंचरुखी के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया है कि विकास खण्ड पंचरूखी के अन्तर्गत कूड़ा -निष्पादन संयंत्र लगाने के लिए, प्रदेश सरकार ने 63 लाख रूपया स्वीकृत किया था लेकिन प्रस्तावित स्थान पर विवाद के चलते धन राशी को अधिकारियों द्वारा वापिस कर दिया गया। जबकि ग्राम पंचायत कैलाशपुर तथा टटेहल सलियाणा कूड़ा संयंत्र लगवाने में इच्छुक है तथा भूमि मुहैया करवाने को तैयार है।

अत: मुख्यमंत्री से यह निवेदन किया गया है कि है कूड़ा निष्पादन संयंत्र हेतु स्वेवीकृ धन राशी को पुनः से विकास खण्ड पंचरुखी को वापिस करवाने में मदद करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.