किसके दबाव में आकर पुलिस ने छीना टैक्सी ऑपरेटर्स का रोजगार, विधायक प्रवीण शर्मा, पूर्व, ने दी न्याय न करने पर धरने की चेतावनी
प्रवीण शर्मा विधायक (पूर्व) की चेतावनी
किस बाहरी टैक्सी आप्रेटर के दबाव एवं किसके हस्तक्षेप के आगे झुक कर पुलिस प्रशासन ने वर्षों से स्थित जगहों पर लगा रहे टैक्सी आप्रेटरों की टैक्सियों को हटाया :-
अंधाधुंध बेरोजगारी के चलते अगर किसी को रोजगार नहीं दिला सकते ऎसे में जो बैंक से ऋण लेकर अपनी जीविका कमा रहे हैं तो उनको उनके स्वरोजगार से हटाने का भी किसी को कोई अधिकार नहीं । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जानना चाहा है किस प्रभाव एवं दबाव के चलते पुलिस बल ने वर्षों से उपरोक्त टैक्सी आप्रेटरों को स्थित जगहों से हटाया । पूर्व विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कोई यह न समझे की पालमपुर में सताधारी सरकार का विधायक नहीं है ओर यहाँ इस तरह डराने धमकाने वालों को कोई पूछने नहीं । पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने इसी गम्भीर मसले को लेकर उप मण्डल अधिकारी ( नागरिक ) पालमपुर ,उप मण्डल अधिकारी पुलिस व पुलिस अधीक्षक कांगड़ा के साथ दूरभाष पर यह रोष भरे विचार व्यक्त किये । आज इस तरह के व्यवहार से आहत पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत चन्दपुर व भरमात इलाके के टैक्सी आप्रेटरों का शिष्ट मण्डल श्री संजीव कुमार की अगुवाई में पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार से उनके आवास पर मिला । शिष्ट मण्डल ने पूर्व विधायक को बताया कि बाहरी हल्के के टैक्सी आप्रेटर यहाँ घुस कर दादागिरी के साथ उन्हें डरा धमका व अभद्र भाषा में गाली गलोच करके उनके धन्धे को प्रभावित कर रहे हैं। पूर्व विधायक को टैक्सी आप्रेटरों ने बताया कि इन लोगों को किसका आशीर्वाद प्राप्त है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस प्रशासन किसी न किसी दबाव के चलते इनके ऊपर शिकंजा कसने के बजाए जो हम लोग कई वर्षों से जिस जगह पर टैक्सी लगाते थे पुलिस बल ने जबरन उन्हे वहाँ से हटा दिया । टैक्सी आप्रेटरों की पूरी बात सुनने के उपरांत पूर्व विधायक ने इस सन्दर्भ में उप मण्डल अधिकारी ( नागरिक ) पालमपुर ,पुलिस उप अधीक्षक पालमपुर च पलिस अधीक्षक कांगड़ा से टैक्सी आप्रेटरों के साथ इस कृत्य को ध्यानार्थ लाकर चेताया है कि इस तरह बाहरी गुण्डागर्दी को वह किसी के भी प्रभाव से अपने हल्के में किसी भी सूरत में पनपने का कडा विरोध करेंगे ।
पूर्व विधायक ने चेतावनी देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो शिकायत पत्र इन टैक्सी आप्रेटर ने उपरोक्त अधिकारियों की सेवा में उचित कार्यवाही हेतू प्रेषित किया है अगर त्वरित कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो वह उप मण्डल अधिकारी नागरिक के कार्यालय के बाहर वह इन टैक्सी आप्रेटरों के साथ धरने पर बैठेगें ।
फ़ोटो :- शिकायत की नकल प्रति पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को भी सोंपते हुए टैक्सी आप्रेटर।