पांच चुनावी वाले राज्यों मैं पुरानी पेंशन देने का जो दल वादा करेगा कर्मचारी उसी के साथ– जनक सिंह रावत, न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ ने की सभी दलों से अपील

0

पांच चुनावी वाले राज्यों मैं पुरानी पेंशन देने का जो दल वादा करेगा कर्मचारी उसी के साथ– जनक सिंह रावत

न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ ने की सभी दलों से अपील

पालमपुर

VED PARMAR
Correspondent

पुरानी पेंशन बहाली संघ के न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत द्वारा कहा गया कि देश के 70 लाख से अधिक कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन के लिए देश के विभिन्न राज्यों में कर्मचारी आंदोलनरत हैं l

PRAVEEN SHARMA

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब उत्तराखंड मैं लाखों कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने राज्यों में अनेक संगठनों द्वारा आंदोलन किए थे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य शहरों में पुरानी पेंशन के लिए लगातार आंदोलन कर रहे थे लेकिन चुनावी वाले राज्यों में आज तक किसी भी राजनैतिक दल द्वारा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बात खुले मंच से नहीं कही गई है कि हमारी सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देंगे यह दुर्भाग्यपूर्ण है कर्मचारियों के लिए अब लोकतंत्र में किस राजनीतिक दल पर भरोसा किया जाए लाखों कर्मचारियों के आंदोलन का सरकारों एवं किसी राजनैतिक दलों एवं नेताओं द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाना निराशाजनक है जो दल पुरानी पेंशन देने की खुले मंच से कहेगा और अपने घोषणापत्र में पुरानी पेंशन को देने का वादा करेगा कर्मचारी उसी दल के साथ रहेंगेl
न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ 70 लाख से अधिक कर्मचारियों की ओर राज्य सरकार,केन्द्र सरकार एवं सभी राजनैतिक दलों से आग्रह करता है कि लाखों कर्मचारियों के हितों,जीवननिर्वाह के लिए पुरानी पेंशन बहाल करें।

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने राष्ट्रीय संगठन एनएमओपीएस (न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम) राष्ट्रीय सयोंजक जनक सिंह रावत का समर्थन करते हुए कहा कि पेंशन मुद्दे पर हर एनपीएस कर्मी सहयोग करे और पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा सदैव राष्ट्रीय सयोंजक जनक सिंह रावत जी के संगठन के साथ हमेशा साथ है । जिस देश में जनप्रतिनिधि मात्र हारने की लाखों पेंशन लेते है उस देश में कर्मचारी क्यों पेंशन से बंचित हैं – पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश / राष्ट्रीय न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम संगठन मध्यप्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.