Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
केअर फ़ॉर यु क्लीनिक मारंडा ने रविवार को लोगो की सेवा में अपना टोल फ्री नंबर 9115633331 जारी किया है।
वर्तमान में यह संस्था चिकित्सा डायग्नोस्टिस धर्मशाला , केयर फॉर यू मारंडा व कुल्लू में अपनी सेवाएं दे रही है इसके अलावा मेदांता अस्पताल दिल्ली से भी ऑनलाइन टेली मेडिसिन के माध्यम से हर प्रकार की गंभीर बीमारियों का भी परामर्श लोगों को उपलब्ध करवा रही है हमारे यहां पर ईसीजी, एको, पाईडियाट्रि एको, टीएमटी,होल्टर स्टडी, पीएफटी, डिजिटल x-ray, लैबोरेट्री, फार्मेसी व हृदय संबंधी रोगों की सुविधा दी जा रही है। कांगड़ा कुल्लू व मंडी में उन्नत जीवन रक्षक 24*7 ऐ सी एल एस एंबुलेंस की भी सुविधा दी जा रही है ।
जानकारी देते हुए केयर फॉर यू संस्था के प्रबंधक डॉक्टर आदर्श भार्गव ने बताया कि इस टोल फ्री नंबर के माध्यम से व्यक्ति हर प्रकार की बीमारी का फ्री परामर्श ले सकता है।
इस नंबर को बड़े-बड़े मल्टी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों के साथ जोड़ा गया है और हम भारत के सर्वश्रेष्ठ तृतीय स्वास्थ्य संस्थानों (पैन इंडिया) से जुड़े हुए हैं। नागरिक 24 घंटे इस नंबर पर फोन करके डॉक्टर की सलाह का लाभ ले सकते हैं।
हम आपकी बात सुनते हैं मूल्यांकन करते हैं सलाह देते हैं वह आपकी सुविधा अनुसार मार्गदर्शन कर गंभीर बीमारियों से छुटकारा देने का प्रयास करते हैं हमें गर्व है कि हम कुछ सालों के भीतर ही आपको इस तरह की सुविधा देने में सक्षम हुए हैं ।
उन्होंने आगे बताया कि यह अपनी तरह का हिमाचल में पहला स्वास्थ्य समर्पित टोल फ्री नंबर है जिसमें लोगों को हृदय रोग, हड्डी रोग, कैंसर संबंधी बीमारियां के अलावा किसी भी तरह बीमारी की समस्या का समाधान इस टोल फ्री नंबर से देंगे। हम देखभाल और गुणवत्ता के साथ मानवता की सेवा करने के लिए प्रतिवद्ध है।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600