शान्ता कुमार जी से प्रवीण शर्मा का एक सवाल…

0

 

 

 

 

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश पंजीकृत न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ मध्यप्रदेश पंजीकृत नम्बर 15600/20 हिमाचल  अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने एक प्रश्न राष्ट्रीय नेता रह चुके पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रह चुके श्री शांता कुमार जी से पूछा कि आपने इस प्रदेश के गरीबों की हालत देखते हुए अंत्योदय योजना शुरू कर जिन्हें दो समय का भोजन दिया ।

आपने उन हिमाचल प्रदेश के इलाकों में पानी की सुविधा दी जहां पीने का पानी गर्मियों में नही मिलता था । आपने गद्दी व गुज्जर पीड़ित लोगों को उनका हक दिलवाया ।

आपको आज भी अन्न देवता व जल देवता व पिछड़ा वर्ग मसीहा मानते है । पर आज तक आपने इस प्रदेश के कर्मचारियों के लिए कुछ नही बोला । कर्मचारी अपने हकों की बात रखने आपके पास गए पर आपने आर्थिक घाटा कह कर बात टाल दी ।

हम आपसे पूछना चाहते हैं कि आप कर्मचारियों के कोर्ट में लंबित फैसलों पर क्यों नही कुछ कहते क्योंकि आप तो राष्ट्रीय नही अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोगो द्वारा सम्मान प्राप्त है । आपके होनहार बच्चे आज पेंशन के लिए हर स्तर पर कार्य कर रहे हैं ।

क्या आप इतना भर नही नही बोल सकते कि पेंशन हर जीवित रिटायर कर्मी का हक है ।

आप इतना तो बोल ही सकते थे कि हम रिटायर नेताओं को एक नही तीन -तीन निकायों से पेंशन मिल रही है तो इन गरीब चपड़ासी , क्लर्क व अन्य को भी पुरानी पेंशन दी जाए। पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश आप गणमान्य व्यक्ति से पूछता है कि आप पेंशन बहाली देवता क्यों नही बन सके ।

प्रदेश में पढ़े लिखे बच्चो का शोषण हो रहा है  और आप गणतंत्र कैसे मनाएं इस पर बात रख रहें हैं । पहले अपने पीड़ित लोगों की बात करें ताकि हम भी आपका साथ दे सकें । पुरानी पेंशन बन्द की आपने टिप्पणी नही की।

आज हमारे बहुत से लोग प्राइवेट कंपनियों ने कोरोना काल मे निकाल दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.