एन. एच. एम्. भवारना के कर्मचारी 27 जनबरी से काले विल्ले लगा कर करेंगे काम, 2 फरवरी को करेंगे सांकेतिक हड़ताल

0

एन. एच. एम्. भवारना के कर्मचारी 27 जनवरी से काले विल्ले लगा कर करेंगे काम

2 फरवरी को करेंगे सांकेतिक हड़ताल

SANSAR SHARMA

यह जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति (नॅशनल हेल्थ मिशन ) अनुबंध कर्मचारी संघ भवारना ने वताया की हिमाचल प्रदेश राज्य स्वास्थ्य समिति (नॅशनल हेल्थ मिशन) अनुबंध संघ के कर्मचारीयों ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 26 जनबरी तक रेगुलर स्केल की मांग को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था जिसमें स्थाई निति वनाने की अधिसूचना जारी करने की मांग रखी गई थी परन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उनकी इस मांग को लेकर कोई भी घोषणा हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा नहीं की गई जिसको लेकर कर्मचरियों में खासी निराशा व्याप्त है और अब नाराज कर्मचारियों ने 27 जनबरी से काले विल्ले लगा कर काम करने का निर्णय लिया है।


एन० एच०एम० संघ भवारना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 1700 कर्मचारी कार्यरत हैं जोकि विभिन्न स्वास्थ्य समितियों के अंतर्गत पिछले 23 वर्षों (1998) से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत अपनी सेवाएं दे रहे हैं परन्तु हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा न तो आज दिन तक इन कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जा सका व न ही रेगुलर पे स्केल का लाभ इन कर्मचारियों को दिया जा रहा है जिससे की इन कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है I
जबकि हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य में कार्यरत एन. एच. एम्. के कर्मचारियों को 01.01.2018 से रेगुलर पे स्केल का लाभ दिया जा रहा है I वहीं दुसरी और एन.एच. एम्. के कर्मचारी पिछले लगभग दो वर्षों से विभिन् पदों पर कोरोना काल में अपनी सेवाएं पूरी निष्ठां भावना से देते आ रहे हैं और कई कर्मचारी कोरोना से भी संक्रमित हो रहे हैं उन्होंने कहा की एक और सरकार कोविड काल में वेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपनी पीठ थप – थपा रही है वहीं दूसरी और इस वैश्विक महामारी में भी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत काम करने वाले स्वास्थ्य समिति (नॅशनल हेल्थ मिशन ) अनुबंध कर्मचारियों की सुध न लेना व उनकी सेवाओं को नजरंदाज करना सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है I
१) हरियाणा, मणिपुर , छत्तीसगढ़ , मिजोरम , आन्ध्र प्रदेश , राजस्थान की सरकारें वना चुकी हैं स्थाई पालिसी
२) हिमाचल प्रदेश सरकार ने मार्च 2016 में एक नोटिफिकेशन जारी की थी, परन्तु IGMC Shimla, DR. RPGMC Tanda के कर्मचारियों को लाभ दिया परन्तु अन्य N H M कर्मचारियों से भेदभाव किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2 फरबरी को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल तो होगी ही होगी परन्तु 27 जनबरी से सभी कर्मचारी काले विल्ले लगा कर अपना रोष व्यक्त करते हुए काम करेंगे ।

राज्य स्वास्थ्य समिति (एन एच एम् ) अनुबंध कर्मचारी संघ (हि. प्र . ) एन० एच० एम० संघ भवारना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.