ईमानदार सोच और दमदार कार्यों से सुलह बनेगा क्षेष्ठ हलका : परमार* *व्यवसायिक वाहनों के करोड़ों के टैक्स माफ कर सरकार ने दी राहत*
*ईमानदार सोच और दमदार कार्यों से सुलह बनेगा क्षेष्ठ हलका : परमार*
*व्यवसायिक वाहनों के करोड़ों के टैक्स माफ कर सरकार ने दी राहत*
पालमपुर, 30 जनवरी :- विधान सभा अध्यक्ष , विपिन सिंह परमार ने कहा कि ईमानदार सोच के साथ दमदार काम से सुलह को श्रेष्ठ मॉडल हलका बनाने की दिशा में विशेष प्रयास किया जा रहा है।
विधान सभा अध्यक्ष रविवार को मारुति नन्दन टैक्सी ऑपरेटर यूनियन नाल्टी पुल (भट्टू समूला) के शेड कार्य का भूमि पूजन और साढ़े 32 लाख की लागत से जज्जर बटारल सड़क का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
परमार ने कहा कि प्रदेश में जनमानस की चिंता करने वाली सरकार है और हर किसी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सारी दुनिया थम गई थी और इससे कई लोगों के रोजगार के साधन लगभग समाप्त हो गए थे। इसका दुष्प्रभाव से टैक्सी, बस, ट्रक एवं अन्य वाहन ऑपरेटर व्यवसाय से जुड़े लोगों पर भी हुआ था। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते आर्थिक संकट के वाबजूद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सरकार ने बड़ा निर्णय करते कोविड काल के टैक्स माफ कर प्रदेश में एक लाख से अधिक व्यवसायिक वाहन ऑपरेटर्स को करोड़ों रुपये के टैक्स माफ कर राहत दी है।
उन्होंने कहा कि नाल्टी पुल में लोगों को बैठने की सुविधा के लिये वर्षाशालिका बनाने के साथ साथ एक सुलभ शोचालय का निर्माण भी किया गया है। इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष ने न्यूगल नदी पर बने पुल कार्य का जायजा लिया और निरीक्षण किया।
*सुलाह में सम्पर्क सड़कों से जोड़े जा रहे गांव*
उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य सड़क मार्गों के निर्माण से साथ-साथ गांव-गांव में संपर्क सड़क मार्गों का निर्माण प्राथमिकता पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बटारल गांव को सड़क से जोड़कर वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है इसके लिये सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि सुलह, जज्जर, परौर सड़क एवं न्यूगल खड्ड पर पुल निर्माण पर 456 लाख रुपये , फरेड ठम्बा सड़क के निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 3 करोड़ से किया गया है। उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त सम्पर्क सड़क जस्सू, मझाकड़ा -हारबराल सड़क , सालन-जस्सू-घघरु मछलेना सड़क, सुलाह-रैपुर सड़क और सम्पर्क सड़क घघरु पर पुली निर्माण एवं टारिंग कार्य 33 लाख से अधिक की राशि व्यय की गई है।
इस अवसर पर भट्टू पंचायत के प्रधान अशोक कुमार चौधरी और सेवानिवृत्त कैप्टन भार सिंह ने सरकार और विधान सभा अध्यक्ष के कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, ग्राम पंचायत के प्रधान भट्टू अशोक कुमार, प्रधान सुलाह कविता शर्मा, उपप्रधान रमेश कुमार, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, बीडीसी सदस्य अजय कुमार, टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अजय कुमार समकड़िया, ज़िला टैक्सी ओपरेट यूनियन के अध्यक्ष ओमी मेहरा, नरेश कुमार, सुरेश वालिया, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोनिका शर्मा, मंजुला गुलेरिया, पूर्व प्रधान सुरेश राघव, ग्राम पंचायत फरेड़ के उपप्रधान मनोज शर्मा (मोनू) अधिशासी अभियंता मुनीष सहगल, बीडीओ संकल्प गौतम और सिकंदर कुमार, एसडीओ अनूप सूद, प्रवीण कुमार सहित टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।