पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश खतरनाक एलान

1

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश व एनएम ओपीएस राष्ट्रीय जिला वित्त सचिव अनूप वालिया , हिमाचल परिवहन निगम जोगिंदर वालिया  व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी व जिला कांगड़ा महासचिव विजेंदर सिंह जंबाल ने एलान किया कि पहली फरवरी से सभी एनपीएस कर्मचारी अधिकारी व एनपीएस कर्मियों के परिवार जन काले विल्ले लगाकर हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों पर थोपी गई नेशनल पेंशन स्कीम का विरोध करें । वालिया ने कहा कि हर एनपीएस कर्मी काले बिल्ले लगाकर जनता का हर कार्य कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें । उन्होंने कहा कि पेंशन के हक से बंचित करने वाले खुद तो पुरानी पेंशन लेते है और एनपीएस को कर्मचारियों के लिए उचित स्कीम कहते है जो कि एक समाज को अपनी सेवाएं देने वाले कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी ही नही बल्कि देश के साथ इन ओपीएस लेने वाले नेताओं का विश्वास घात व देशद्रोह है । दूसरी तरफ प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा व प्रांतीय कार्यकारणी ने जिला कांगड़ा के पदाधिकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि पुराने समय मे जब मिल मालिक मजदूरों को उनके अर्थिकों हकों से बंचित करते थे तो वे भी काले विल्ले लगाकर मिल मालिकों द्वारा दिये कार्य को कर्तव्य निष्ठा से करते थे और जब काले विल्ले लगाकर भी मिल मालिक नही मानते थे तो भूख हड़ताल करनी पड़ती थी । उसी तर्ज पर अब एनपीएस कर्मियों को भी पुरानी पेंशन के लिए कार्य करना है। एनपीएस कर्मी कल 1 फरवरी से काले विल्ले लगाकर नेताओं द्वारा दी जा रही यातना का विरोध करेंगे और अपना कार्य भी करेंगे । परन्तु बात नही बनी तो 31 मार्च के बाद क्रमिक भूख हड़ताल होगी और फिर भी नेता नही माने तो आमरण अनशन होगा क्योंकि अब बार बार नेताओं के घर जाने से कोई फायदा नही है क्योंकि यह नेता लोग सब जानते हैं परन्तु बात मानना नही चाहते । कहा कि खुद तो नेताओं को ओपीएस के रूप में रसगुल्ला चाहिए और लाचार एनपीएस कर्मियों को दो दाने चीनी देकर कहते हैं चुप रहो अब हमें चुप नही रहना है बल्कि हमें भी नेताओं की तर्ज पर ओपीएस रूपी रसगुल्ला चाहिए । सभी एनपीएस कर्मी काले विल्ले लगाकर नेताओं के घर जाएं और साथ ही अपना कार्य निष्ठा पूर्ण तरीके से करें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.