बाल विकास परियोजना भवारना के सौजन्य से  वृत लोहना के आ. वा. केंद्र सिंडिकेट में सशक्त महिला योजना की बैठक व IEC कैम्प का आयोजन

1

बाल विकास परियोजना भवारना के सौजन्य से  वृत लोहना के आ. वा. केंद्र सिंडिकेट में सशक्त महिला योजना की बैठक व IEC कैम्प का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद श्रीमति सोना सूद स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। वृत पर्यवेक्षिका श्रीमति प्रतिमा ने सशक्त महिला योजना के उद्देश्य, महिलाओं को समाजिक,आर्थिक, कानूनी और राजनीति रूप से मजबूत बनाने व, कई प्रकार की योजनाए व कानून बनाए गए है,स्वच्छता और सन्तुलित आहार अपनाने व विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी

Leave A Reply