डाक्‍टर अस्‍पताल के बाहर और मरीज करते रहे ओपीडी के दरवाजे पर इंतजार

0

डाक्‍टर अस्‍पताल के बाहर और मरीज करते रहे ओपीडी के दरवाजे पर इंतजार

धर्मशाला: संसार शर्मा

SANSAR SHARMA

हिमाचल प्रदेश में सभी डाक्‍टर आज से पेन डाउन स्‍ट्राइक पर हैं। सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक डाक्‍टरों ने सेवाएं नहीं दी। प्रदेश के सभी अस्‍पतालों में सुबह दो घंटे तक डाक्‍टर बाहर रहे, जबकि मरीज ओपीडी के दरवाजे पर इंतजार करते रहे। डाक्‍टर वेतन विसंगतियाें को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। इन्‍होंने 17 फरवरी तक हड़ताल जारी रखने व उसके बाद छुट्टी पर चले जाने की चेतावनी दी है।


क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला भी डाक्‍टर दो घंटे की हड़ताल पर रहे। सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई हड़ताल में चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठे। हालांकि मरीजों को पंजीकरण करने पर्ची बनाने का काम चलता रहा। ऐसे में क्षेत्रीय चिकित्सालय में 11 बजे तक 200 के करीब मरीज अपना पंजीकरण करवा चुके थे। कुछ मरीज ओपीडी के बाहर बैठकर डाक्टर का इंतजार करते रहे तो कुछ मरीज व तीमारदार धूप में आकर बैठ गए। डाक्टर भी ओपीडी में न बैठकर खिली धूप में ही खड़े रहे। ऐसे में साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक चिकित्सकों ने हड़ताल जारी रखी।
सुनीता देवी ने बताया कि वह चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंची हैं, लेकिन डाक्टरों की हड़ताल के बारे में पता चला तो वह पर्ची बनाकर बाहर धूप में बैठ गई हैं। वहीं धर्मशाला के सुरेश कुमार ने बताया कि उन्हें पहले से पता था कि आज हड़ताल है इसलिए वह थोड़ा देरी से यहां पहुंचे हैं। अब हड़ताल का समय पूरा होने वाला है और उन्हें चिकित्सक भी मिल जाएगा। हड़ताल के कारण ज्यादातर उन लोगों को परेशानी हुई जो अपने बच्चे को उपचार के लिए डाक्टर के पास लेकर आए थे पर्ची भी बन गई पर डाक्टर ही सीट पर नहीं बैठे। काजल ने बताया कि वह अपने बच्चे को दिखाने के लिए यहां आई हैं, लेकिन हड़ताल के कारण कुछ देर तक इंतजार करना पड़ा।
यह बोले वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक

वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाक्‍टर राजेश गुलेरी ने बताया कि डाक्टरों की साढ़े ग्यारह बजे तक पेनडाउन स्ट्राइक थी। इसका नोटिस एसोसिएशन ने दिया था। उसके बाद ओपीडी चल पड़ी। ओपीडी दिनभर के लिए बाधित नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.