*धर्मशाला में 600 रुपये में देख सकेंगे भारत व श्रीलंका के बीच टी-20 मैच*

1

Bksood chief editor

Bksood: Chief Editor

धर्मशाला में 600 रुपये में देख सकेंगे भारत व श्रीलंका के बीच टी-20 मैच,

ऐसे खरीदें टिकट

रविवार को स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर लगाया जाएगा। सस्ती टिकट 600 रुपये से लेकर स्टेडियम में 12 हजार रुपये तक की टिकट मिलेगी।
शनिवार को पेटीएम पर आनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। आनलाइन टिकट बिक्री के लिए भी नियम व प्रारूप तो वही रहेगा, लेकिन एक सीट छोड़कर यानी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही टिकटों की बिक्री होगी। आनलाइन के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन( HPCA) ने आनलाइन टिकटों की बिक्री करेगी।

Leave A Reply