पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा द्वारा चलाई गई मुहिम “एनपीएस कर्मी विधायक के द्वार’ के तहत मोर्चा के राज्य पदाधिकारी कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पवन काजल के निवास स्थान पर मिले ।
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण शर्मा , राज्य प्रवक्ता रविन्द्र शर्मा( मल्लू), राज्य उपाध्यक्ष पवना राणा , कांगड़ा महासचिव विजेंदर सिंह जम्वाल व अन्य ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंप कर एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की ।
मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नही हो सकती है तो रिटायर कर्मियों के लिए बृद्धआश्रम खोल दिए जाएं ताकि वे बुढ़ापे में दर-दर की ठोकरें खाने से बच सकें क्योंकि जो कर्मी 30000 की अंतिम सैलरी लेकर रिटायर हो रहे हैं उन्हें 450 से 2000 रुपये की पेंशन दी जा रही है जो कि ऊंट के मुंह मे जीरा देने के समान है। जो भी राजनीतिक दल पेंशन के मुद्दे का समर्थन करेगा मोर्चा उसी पार्टी का समर्थन करेगा क्योंकि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी जिस दल का समर्थन करते हैं उसी पार्टी की जीत होती है क्योंकि कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी होते हैं ।
इस अवसर पर विधायक पवन काजल ने मोर्चा की इस मांग का समर्थन करते हुए विधान सभा के बजट सत्र में पेंशन मुद्दे पर प्रश्न उठाने का आश्वासन दिया ।