अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी-2022 सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए 22 फरवरी को ओपन ऑडिशन

1

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी-2022
सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए 22 फरवरी को ओपन ऑडिशन

मंडी : अजय सहगल

–  अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला मंडी-2022 की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए जो कलाकार किसी कारण से ऑडिशन के लिए मंडी नहीं आ सके हैं, उनके लिए 22 फरवरी को ओपन ऑडिशन रखा गया है । इसमें मंडी समेत पूरे प्रदेश के कलाकार शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ऑडिशन 22 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे से पड्डल मैदान स्थित टैनिस हॉल में लिए जाएंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक कलाकार-दल ईमेल पते – एडीसी डैश एमएएन डैश एचपी एट दी रेट एनआईसी डॉट आईएन पर अपने आवेदन भेज सकते हैं । इसके अलावा कलाकार मौके पर भी अपना आवेदन देकर ऑडिशन में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने के लिए मंडी में 15 फरवरी से शुरू हुई ऑडिशन प्रक्रिया 21 फरवरी तक चलेगी। 22 फरवरी को रिजर्व डे रखा गया था। इस दिन वे सभी कलाकार जो किसी कारण से ऑडिशन में भाग नहीं ले सके हैं, वे ऑडिशन के लिए आ सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.