काश, अगर भारत की सरकार ने अपने युवाओं के टैलेंट को प्राथमिकता दी होती, तो आज हिंदुस्तान सच में सोने की चिड़िया और विश्व गुरु बन कर आगे बढ़ता..
BHARAT की सरकार ने अगर अपने युवाओं के टैलेंट को प्राथमिकता दी होती तो
आज हिंदुस्तान सच में सोने की चिड़िया और विश्व गुरु बन कर आगे बढ़ता
NAND KUMAR JARYAL
आपने सुना होगा न्यूज़ पर बिहार के बेगूसराय का एक छोटे से कस्बे का सेकंड ईयर आईटीआई का लड़का जिसने रात के 12:00 बजे यूट्यूब को 55 सेकंड के लिए हैंग कर दिया था और उसके टैलेंट को देखकर अमेरिका में यूट्यूब की जो उच्च अधिकारी ध्यान में अफरा-तफरी मच गई थी यूट्यूब बंद कैसे हो गया है कैसे हो गया
उस लड़के ने उस में कुछ गलतियां देखी थी और जीमेल पर मैसेज छोड़ दिया कि आपकी इन गलतियों के कारण हमने यही किया था और वह सो गया।
अमेरिका में 12 घंटों तक मीटिंग चली कि ऐसा कौन सा बुद्धिजीवी है जिसने यह कारनामा करके दिखाया तो उन्होंने अपने जीमेल पर चेक किया मैसेज पढ़ा तो दूसरे दिन उन्होंने उस लड़के के साथ जीमेल पर बातचीत की और उसको 360 करोड़ का पैकेज देकर उसका वीजा हिंदुस्तान की सरकार को मेल करके बनवा कर खुद उसके घर भेजा पहुंचाने अधिकारी गए थे और उसको जेट विमान से अमेरिका ने गए।
हिंदुस्तानियों के दिमाग का फायदा विदेशी उठा रहे हैं भवन को सही कीमत दे रहे।
सब बुद्धिजीवी लोग जो है टैलेंटेड दूसरे देशों के साइंटिस्ट है, दूसरे देशों में वैज्ञानिक हैं, दूसरे देशों में इंजीनियर हैं, वे भारतीय मूल के हैं और यहां से जाकर वहां बस गए हैं।
वे दोबारा इस देश में नहीं आना चाहते हैं क्योंकि करप्शन यहां नसों में नहीं रोम-रोम तक पहुंच चुका है।
साथियों हम बोलते नहीं हैं लेकिन बोला तो बहुत लंबा चौड़ा हो जाता है इसलिए गुस्सा आये किसी को तो माफी चाहता हूं।
हम सब हिमाचली मिलकर फिर यह मॉडल यहां तैयार कर सकते हैं लेकिन ग्रुप में चैट करके नहीं, लोगों को जागरूक करें।
इसलिए हो सके तो जन जागरण अभियान शुरू कीजिए।