विश्व रोटरी दिवस पर 80 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

0
विश्व रोटरी दिवस पर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर।
 80 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।
पालमपुर
RAJIT CHITRA
रोटरी क्लब पालमपुर ने गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म  कालेज राजपुर के संयुक्त तत्वधान में सिविल अस्पताल पालमपुर के सहयोग से  रक्त दान शिविर आयोजित  किया जिसमें 80 छात्र छात्राओं , रोटरी क्लब ओर रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों ने रक्त दान किया।राजपुर कालेज में आयोजित इस केम्प में ब्लड बैंक के पैथोलोजिस्ट डाक्टर इशांत शर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए।
रोटरी जिला 3070 के पूर्व गवर्नर सुनील नागपाल तथा अध्यक्ष रोटरी क्लब सुरिंदर मोहन ने बताया कि यह  रक्तदान शिविर विश्व रोटरी डे की 117वीं सालगिरह के उपलक्ष्य पर मनाया गया जो आज पूरे विश्व भर में मनाया जा रहा है। इस से पूर्व रोटरी क्लब में  अंतरराष्ट्रीय रोटरी संस्था के संस्थापक पॉल हैरिस फैलो की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित की गईं ।

फ़ोटो
रक्तदान शिविर के अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य एक सामूहिक चित्र में।
 छात्र-छात्राएं रक्तदान करते हुए।

Leave A Reply