बन्द करो अन्याय! मजदूर संघ कांगड़ा के अध्यक्ष रविंदर शर्मा मल्लू ने की जलशक्ति विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सुपरवाइजर बनाने की मांग वरना होगा आन्दोलन
मजदूर संघ कांगड़ा के अध्यक्ष रविंदर शर्मा मल्लू ने कहा की जल शक्ति विभाग में पढ़े लिखे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जो कि 15 साल से ऊपर नियमित सेवा दे रहे उन कर्मियों को सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति दी जाए।
प्रदेश के हर विभाग ने अपने चतुर्थ कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने लिपिक पद पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति दी, जल शक्ति विभाग ही एक ऐसा विभाग है जिसने अपने चतुर्थ कर्मचारियों को पदोन्नति ना देकर उनके साथ अन्याय किया है ।
अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं उनके स्थान पर कोई भी भर्ती नहीं हुई जिस कारण जहां पर 5 कर्मचारी काम करते थे वहां पर सिर्फ एक कर्मचारी ही काम को देख रहा है और दिन रात लोगों को पानी मुहैया करवा रहा है विभाग में सैकड़ों सुपरवाइजर के पद रिक्त पड़े हैं उन रिक्त पड़े पदों पर या तो पंप ऑपरेटर या फिर मैसन वह फिटर काम देख रहे हैं पर विभाग पढ़े लिखे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति ना देकर उनके उनके साथ बहुत बड़ा न्याय कर रहा है जो सहन नहीं होगा।
अध्यक्ष ने जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मांग की है की विभाग में रिक्त पड़े सुपरवाइजर के पदों पर पढ़े लिखे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए, अगर ऐसा ना हुआ तो मजबूरन मजदूर संघ आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार पर होगी।
amabmarr 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=6camnicu-go.Turk-Adult-Resimler-Resim-WORK