Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
तेज तरार युवा नेत्री आशा ठाकुर ने जरड भुट्टी जिला परिषद वार्ड से शानदार जीत हासिल की। जीत की खुशी में समर्थकों का आशा ठाकुर के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही इस जीत का श्रेय आशा ठाकुर ने समस्त जनता को दिया। आशा ठाकुर ने कहा कि 15 पंचायतों की जनता के साथ ही मिलकर काम किया जाएगा और विकास कार्य को गति दी जाएगी। जरड भुट्टी वार्ड से आशा ठाकुर और चैतन्य ठाकुर में कड़ा मुकाबला था। कांग्रेस समर्थित आशा ठाकुर को 9527 वोट पड़े तो चैतन्य ठाकुर को 7649 मत पड़े। 248 बोट रिजेक्ट हुए तो 181 नोटा को । आशा ठाकुर ने 1878 वोटों से शानदार जीत हासिल कर सभी को अचंभित कर दिया जबकि चैतन्य ठाकुर की लहर भी काफी चली थी। आशा के शालीन व मिलनसार स्वभाव को देख उन्हें जनता ने जिला परिषद सदस्य बनाकर बहुत बड़ा तोहफा दिया। आशा ठाकुर पूर्व में ग्राम पंचायत बशौणा की प्रधान रही। इन्होंने पांच सालों में विकास की गंगा बहा दी। जनता की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया। सरकार की स्कीमों से अपनी पंचायत में विकास कार्यों को गति दी। पंचायत के पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया । वहीं पंचायत के द्वारा सड़कें व रास्तों को पक्का कर चकाचक किया। पंचायत के सभी गली मोहल्लों में जहां स्ट्रीट लाइटों की जरूरत थी वहां स्ट्रीट लाइटों से एरिया रोशन किए। वहीं बशौणा पंचायत व आसपास के एरिया में हजारों पौधे रोप कर पर्यावरण की अलख जगा दी।
वहीं जनता को पूर्ण विश्वास की नहीं भरपूर उम्मीद है कि आशा ठाकुर जिला परिषद सदस्य बनने पर अपने एरिया का अथाह विकास करवाएगी।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600