पंजाब में रफ़्तार पकड़ती जा रही है आप की आहट
PUNJAB के बाद HIMACHAL की बारी
पंजाब में रफ़्तार पकड़ती जा रही है आप की आहट
इस बार के विधानसभा चुनावों में पंजाब में कई बड़े राजनीतिक दल अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। हर कोई बहुमत हासिल करने का बढ़-चढ़ कर दावा कर रहा है।
इंडिया रिपोर्टर टुडे की टीम ने हाल ही में पंजाब के कई क्षेत्रों का दौरा किया तो पाया कि मतदाता खुलेआम आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करके आये हैं।
पार्टी के संस्थापक श्री अरविंद केजरीवाल ने 18 प्लस महिलाओं को जो 1000 रुपए प्रतिमाह की सहायता देकर उनका उत्थान करने की योजना आरंभ करने का वादा किया है उससे महिलाओं में काफी जोश है। महिलाओं ने अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट डालने हेतु प्रेरित किया।
इस हिसाब से यदि यह सर्वे सटीक बैठता है तो आम आदमी पार्टी 60 से अधिक सीटें निकाल कर पंजाब में बहुमत से अपनी सरकार बना सकती है।
जब इस संदर्भ में पार्टी की हिमाचल यूथ इकाई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विशाल राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लोगों की श्री केजरीवाल की नीतियों में आस्था है तथा उनका मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में केजरीवाल ही उनका उद्धार कर सकते हैं।
राणा ने बताया कि आज सबकी नजरें पंजाब की राजनीति हलचल पर टिकी हैं। हर कोई वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुये देखने को उत्सुक है।
जैसे ही पंजाब में आम आदमी पार्टी काबिज होती है वैसे ही हिमाचल में भी AAP की गतिविधियां तेज़ हो जाएंगी तथा हिमाचल में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने की दिशा में पदार्पण करेगी तथा दिल्ली मॉडल प्रस्तुत करके प्रदेश को खुशहाल बनायेगी।
इस दिशा में प्रयत्न शुरू भी हो चुके हैं।