कोटलू मे होली मेले का शुभारंभ

0

कोटलू मे होली मेले का शुभारंभ

VIJAY SOOD

जैसिंहपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत कोटलु में आज 15.03.2022 से होली मेले का श्रीगणेश हुआ जोकि चार दिन तक रहेगा पहले दिन होली मेले का मुख्या आकर्षण भगवान श्री गणेश और माता दुर्गा की झांकी रही दो साल corona महामारी के कारण मेलो पर पूर्ण प्रतिबंध था।


इस साल प्रतिबंध हटने के बाद मेलो का आयोजन हो रहा है और गांव के लोगो में काफी उत्साह है मेला कमेटी ने इसके आयोजन के लिए जोर शोर से तैयारी की है ताकि मेले का संचालन और समापन शांति पूर्वक और सुचारू रुप से हो।

इंडिया रिपोर्टर टुडे की तरफ से होली की सबको बहुत बहुत बधाई l

Leave A Reply