पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा की भूख हड़ताल 10 अप्रैल से शुरू, हम किसी सरकार के खिलाफ नही बल्कि सिस्टम के खिलाफ
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा की भूख हड़ताल 10 अप्रैल से शुरू होगी और खत्म एनपीएस कर्मियों के कहने पर या सरकार द्वारा किए वायदे के तहत पेंशन बहाली के बाद होगी ।
मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने जारी बयान में कहा कि एनपीएस के विरोध में यह भूख हड़ताल पालमपुर में कानून व आदेशों के तहत शांति पूर्वक होगी । किसी भी सरकार के प्रति अपशब्दों का प्रयोग नही होगा । प्रवीण शर्मा ने कहा कि हम पहले भी कह चुके है और अब भी कहते हैं कि हम किसी सरकार के खिलाफ नही बल्कि सिस्टम के खिलाफ हैं जहां कर्मचारियों के जायज हकों को जानबूझ कर इसलिए छीन लिया जाता है क्योंकि उनके जायज हकों की पैरवी हाई या सुप्रीम कोर्ट नही करता । अगर करता भी है तो उन फैसलों का सरकार आदर नही करती क्योंकि नए कानून बनाना सरकार के जनप्रतिनिधियों का कार्य है फिर चाहे यह कानून आम जन के पक्ष में हों या न हों ।हमारी न्यायपालिका सिर्फ उन आम जनों के पक्ष मे निर्णय कर बात सरकार पर छोड़ देती है । अगर सरकार ही कोर्ट है ,कानून बनाने वाली है तो फिर लोग कोर्टों में जाकर अपने लाखों रुपये क्यों बर्वाद करें । कहा कि ऐसे में कोर्टों को बंद कर देना चाहिए और आम जन को सरकार की गुलामी मंजूर कर लेनी चाहिए जो उनके लिए लड़ रहे लोगों का साथ नही देते ।
मोर्चा कोई संगठन नही बल्कि विभिन्न संगठनों का सार है और एनपीएस कर्मियों के जबलंत मुद्दे पर कार्य कर रहा है । हम नही चाहते कि हमारे रिटायर एनपीएस कर्मी हमारे सामने ,वर्षों अपनी सेवाएं देने के बाद दर दर की ठोकरें खाएं । उन्हें सम्मान जनक अपनी सेवाएं देने के एवज में वही पेंशन मिलनी चाहिए जिसे हारने पर हमारे जनप्रतिनिधि ले रहे हैं ।