वन माफिया पर वन विभाग का शिकंजा

0

 

वन माफियों पर वन विभाग का शिकंजा

भुंतर

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

वन माफिया पर वन विभाग ने शिकंजा कस दिया हैं l इसी कड़ी में बीती रात पार्वती घाटी के चील मोड़ में मध्य रात्रि लगभग 3 बजे वन विभाग की टीम ने नाके में 1 तस्कर को टेम्पो में 16 देवदार के स्लीपरो की तस्करी करते हुए पकड़ा l मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम रात्रि गश्त पर थी l तभी जरी की ओर से भुंतर की तरफ एक गाड़ी टाटा गोल्ड टेंपो एचपी 65-8361 आई जिसे कर्म चंद गांव टिहरी चला रहा था l

वन विभाग की टीम में शामिल मोहर सिंह आरएफओ जरी, लोत राम बीओ धारा, तन्मय अवस्थी वन रक्षक धारा,राम चंद वन रक्षक,कर्ण दिग्विजय, पम्मी ठाकुर कशावरी बीट ने उक्त टेम्पों को रोका और शक के आधार पर इसकी चेकिंग की तो टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी l टेंपो में 16 देवदार के स्लीपर बरामद किए गए l

वन विभाग ने डुंखरा पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को स्लीपरों सहित जब्त कर लिया और आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया l मोहर सिंह आरएफओ जरी, लोत राम बीओ धारा ने बताया कि वन माफिया पर विभाग द्वार शिकंजा लगातार जारी हैं l

वहीं एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि लकड़ी तस्करी मामले में गाड़ी को लकड़ी सहित जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं l पुलिस आगामी छानबीन में जुट गई है l

Advt

Leave A Reply

Your email address will not be published.