नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से घुग्गर (राम चौक) मैं आज दिनांक 23 मार्च को शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से घुग्गर (राम चौक) मैं आज दिनांक 23 मार्च को शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन
नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से आज दिनांक 23 मार्च को – को एजुकेशन स्कूल राम चोंक घुग्गर मे अध्यापिका रेनू राणा और अध्यापिका सुमन कुमारी की उपस्थिति में शहीदी दिवस मनाया गया जिसमे प्रधानाचार्य रेनू राणा जी ने बच्चों को शहीदी दिवस के बारे में बताया यह क्यों मनाया जाता है उन्होंने कहा आज शहीदी दिवस है. यह दिन भारत के लिए बहुत खास है. आज ही के दिन स्वतंत्रता की लड़ाई में भारत के तीन सपूतों भगत सिंह, सुखदेव औउनके उज्ज्वल चरित्रों को बस याद किया जा सकता है कि ऐसे मानव भी इस दुनिया में हुए हैं, भगत सिंह ने अपने जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, उनके बाद अब किसी के लिए संभव न होगी। ‘आदमी को मारा जा सकता है उसके विचार को नहीं। बड़े साम्राज्यों का पतन हो जाता है लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते हैं राजगुरु ने हंसकर फांसी की सजा को गले लगाया था. यह दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने वा गौरव का अनुभव कराता है,: इस दिवस पर नेहरु युवा केंद्र धर्मशाला के स्वयंसेवी शिवम ने अपना पूर्ण सहयोग दिया