वैसे तो सूर्य देव ( Suryadev) को रोज ही अर्घ देना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति प्रतिदिन (Every Day) सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ देता है उसे कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती, लेकिन आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी (Busy Life) में ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता. तो यदि आपके लिए रोज सूर्यदेव को अर्घ देना संभव ना हो तो आप हर रविवार (Sunday) और खास तौर से माह के अंतिम रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य जरूर दें. रविवार का दिन माता लक्ष्मी के साथ सूर्य देव का दिन भी माना जाता है.
इस दिन तांबे के पात्र में चावल, लाल रंग के फूल डालकर सूर्यदेव को अर्घ देना चाहिए. ऐसा करने से भगवान सूर्य नारायण प्रसन्न होते हैं और आपकी हर इच्छा को पूरी करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से आपके बिगड़े काम बनने लगेंगे.
ऐसा माना जाता है कि रविवार के दिन घर के सभी सदस्यों को एक साथ पूजा करके माथे पर चंदन का तिलक जरूर लगाना चाहिए. रविवार का दिन भगवान सूर्य नारायण के साथ माता लक्ष्मी का दिन भी होता है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है, और आपको जीवन में कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है.