10 अप्रैल से 24 घण्टे की भूख हड़ताल शुरू अगर नहीं मानी सरकार

0

पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा मल्लू ने आग्रह किया कि 31 मार्च तक सरकार एनपीएस के तहत रिटायर कर्मियों को सम्मान जनक पेंशन देना शुरू करें । अन्यथा मोर्चा 10 अप्रैल से 24 घण्टे की भूख हड़ताल शुरू कर देगा । राज्य प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न विभागों से पेंशन मुद्दे पर मोर्चा को समर्थन मिल चुका है । राज्य प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि 10 अप्रैल से राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा पालमपुर तहसील में लगातार भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं । कहा कि हम देश के खिलाफ नही बल्कि समानता के अधिकार के लिए अपने आप को दुःख पहुंचाकर सरकार से मांग करते हैं कि जब देश एक है ,लोग एक हैं तो लाभ क्यों समान नही । प्रवक्ता ने कहा कि हम सरकार की खिलाफ नही बल्कि सिस्टम के खिलाफ हैं जहां कर्मचारियों का वर्गीकरण होता है । कर्मचारी सरकार का अंग हैं परन्तु कुछ दशक पहले से कर्मियों को वर्गों में बांट कर उनका शोषण हो रहा । सरकार सोचे कि उनके अपने कर्मी रिटायर मेन्ट के बाद पकौड़े व चाय क्यों बेच रहे हैं । सरकार कहती है कि हम देश हित मे कार्य करते हैं पर जब कर्मचारियों की बात आती है तो खजाने खाली बताते हैं । क्या खजाने अवाम खाली करती है या नेता ?अवाम कर देकर खजाने भरती है औऱ नेता लोग पांच साल में खजाने खाली कर जनता पर नए क लगाकर उन्हें लूटते हैं ।मोर्चा सिर्फ नेताओं की तर्ज पर पुरानी व सम्मान जनक पेंशन की बात करता है । मोर्चा का आग्रह है कि 10 अप्रैल से पालमपुर में शुरू हो रही भूख हड़ताल का हिस्सा बने व अपने हिस्से की लड़ाई लड़े । मोर्चा ने कहा कि हमें पैसे नही पर एनपीएस कर्मियों का साथ चाहिए।

Leave A Reply