हिमाचल की हसीन वादियों में बॉलीवुड की एक फिल्म “स्टूडियो-13” की शूटिंग, लाइन प्रोड्यूसर राजपूत अंकुर ठाकुर, कैमरा मैन कमल हंस

STUDIO-13

0

हाल ही में हिमाचल की हसीन वादियों में बॉलीवुड की एक फिल्म की शूटिंग हुई जिसका टाइटल है “स्टूडियो १३.”… फिल्म की शूटिंग चम्बा जिले और च्वाडी तहसील के एक गाँव बदेई में हुई…

लाइन प्रोड्यूसर राजपूत अंकुर ठाकुर

कैमरा मैन कमल हंस

 

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

“स्टूडियो 13” कंग रॉयल फिल्म्स के बॅनर तले शूट हुई है. इसके निर्माता हैं श्री दलविंदर कंग… फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं श्री जीवन कालिया…

इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं, शिवंदर महल, लखविंदर लखा, किरण शेरगिल, सनम बरैयर, पूनम दीप कौर.

फिल्म के लेखक निर्देशक जीवन कालिया ने कहा की वह अपनी अगली फिल्म की शूट भी हिमाचल में ही करने का सोच रहे हैं….

पूरी मूवी! बदेई मैं शूट हुई है।

Leave A Reply