चेयरमैन सीता राम सैनी ने रिबन काट कर किया चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहन मेले का शुभारम्भ

0

भवारना

SANJAY SAINI

चार दिवसीय ऐतिहासिक दैहन मेला दो अप्रैल से आरम्भ हो गया। मेले का शुभारम्भ मेला कमेटी के चेयरमैन सीता राम सैनी ने रिबन काट कर किया साथ मेला कमेटी केअध्यक्ष ऊर्बिधर भी मौजूद रहे। उन्होंने इस अबसर पर कहा कि ऐतिहासिक देहन छिंज मेला सदियों पुराना गॉंव वालों का मेला है।इस बार ये मेला कॅरोना काल  के चलते दो वर्ष के बाद मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  इस मेले के कुशल संचालन में पूर्व प्रधान स्व सूँका राम व स्व केहर सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है।उन्होंने मेला कमेटी के सदस्य को मेले को सफल बनाने का आह्वान भी किया।इस अवसर पर उन्होंने मेला कमेटी को 21000 रुपये की नगद राशि भेंट की।
तीन अप्रैल को मेले की अध्यक्षता पालमपुर के प्रमुख
व्यवसायी शेर सिंह व दैहन पंचायत के उपप्रधान राकेश कुमार  करेंगे। मेले के
तीसरे दिन की अध्यक्षता कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन जगदीश सपेहिया द्वारा की जाएगी। पांच अप्रैल को मेले का समापन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल व सुलह के पूर्व विधायक जगजीवन पाल द्वारा किया जाएगा।
गौर हो कि देहन छिंज मेले में प्रदेश ही नहीं बाहरी राज्यों के
पहलवान भी दंगल लड़ने आते हैं।इस मेले में राष्ट्रीय स्तर तक के पहलवान भाग
लेते हैं। इस बार बड़ी माली में ₹51000 का नगद इनाम दिया जाएगा । छोटी माली में  31000 रुपये नगद इनाम में दिए जाएंगे।
इस अबसर पर मेला कमेटी के सभी सदस्य के अतिरिक्त दैहन पंचायत प्रधान सरिता देवी, उपप्रधान राकेश कुमार, रमेहड़ पंचायत प्रधान महिंदर राणा, दैहन पंचायत के पूर्व प्रधान गगन कुमार भी  मौजूद रहे।

फ़ोटो: दैहन मेले का शुभारंभ करते कमेटी के चैयरमेन सीता राम सैनी व कमेटी सदस्य।

2. कुश्ती लड़ते पहलवान

Leave A Reply

Your email address will not be published.