भारतीय सभ्यता और संस्कृति में मेलों का विशेष महत्व है : SARVEEN

0

धर्मशाला :  शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत रेहलु छिंज मेले  में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की । इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि  भारतीय सभ्यता और संस्कृति में मेलों का विशेष महत्व है।  मेले न केवल मनोरंजन के साधन हैं, अपितु ज्ञानवर्द्धन के साधन भी कहे जाते हैं। प्रत्येक मेले का इस देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा होना इस बात का प्रमाण हैं कि ये मेले किस प्रकार जन मानस में एक अपूर्व उल्लास तथा उमंग का जोश भरते हैं और लोगों का मनोरंजन  भी करते हैं ।

उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में  विभिन्न छिंज मेला अखाड़ों के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो । उन्होंने सीढ़ियों के लिए 2 लाख ,पहलवानों के बैठने के लिए स्थान बनाने हेतु 2 लाख तथा मेला कमेटी को 31 हजार रुपये देने की घोषणा  की । छिंज मेले के समापन पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने पहलवानों को सम्मानित किया ।  मेला कमेटी प्रधान राजेश राणा ने छिंज मेले में आने पर मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मेले में आने पर उनका आभार जताया । मेला  कमेटी प्रधान तथा उनकी समस्त कार्यकारिणी ने मुख्यातिथि को शाल पहनाकर तथा  स्मृति चिन्ह भेंट कर  सम्मानित किया । इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजिन्दर सिंह, प्रधान रेहलु सीमा देवी, अमरीश परमार, राकेश मनु, आत्मा राम , राकेश, अबरोल, रमेश धीमान, नैणों देवी, सुक्कु ,भुवनेश अत्री ,बलदेव राणा,अमित खत्री, संजय जम्वाल , रघुवीर  सिंह, कैप्टन पुरषोत्तम, संजय, कमल के इलावा सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.