विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मेडिकल कैंप का आयोजन – डोगरा स्काउट और सीएचसी काजा की टीम ने मिलकर लगाया कैंप – क्यूलिंग गांव में लगाया गया कैंप

0

विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर मेडिकल कैंप का आयोजन
डोगरा स्काउट और सीएचसी काजा की टीम ने मिलकर लगाया कैंप
क्यूलिंग गांव में लगाया गया कैंप

KAZA

AJAY BANYAL
– 65 स्थानीय लोगों का किया गया चैकअप
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर काजा उपमंडल के  तहत क्यूलिंग गांव में वीरवार को एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन डोगरा स्काउट और सीएचसी काजा की टीम ने संयुक्त रूप से किया। कैंप में कुल 65 लोगों को चैकअप किया गया ।

इसके अलावा ब्लक टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, शूगर टेस्ट, ईसीजी टेस्ट आदि भी कैंप में किए गए । लोगों को फ्री में दवाईयां भी वितरित की गई। टीबी के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा समय समय पर अपना चैकअप नजदीकी अस्पताल में करवाने के बारे में अपील की गई बीएमओ काजा डा तेंजिन नोरबू ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों काफी बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा लिया। पहली बार आर्मी और स्वास्थ्य विभाग के मिलकर कैंप लगाया है।

स्थानीय लोगों को प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कई वरिष्ठ लोगों ने कैंप में हिस्सा लिया। कैंप में अपोलो टेलीमेडिसन की टीम भी विशेष तौर मौजूद रहे।
जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क कार्यालय
काजा

Leave A Reply

Your email address will not be published.