Naveen Singh
हिमाचल दिवस पर 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बड़े एलान कर सकते हैं। सीएम जयराम ठाकुर आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जहां पॉलिसी की घोषणा कर सकते हैं, वहीं संशोधित वेतनमान का कर्मचारियों को एरियर देने का भी एलान कर सकते हैं। हिमाचल दिवस पर 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बड़े एलान कर सकते हैं। सीएम जयराम ठाकुर आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जहां पॉलिसी की घोषणा कर सकते हैं, वहीं संशोधित वेतनमान का कर्मचारियों को एरियर देने का भी एलान कर सकते हैं। चुनावी साल में सीएम ये दोनों ही बड़े एलान कर सकते हैं। इस बार हिमाचल दिवस समारोह चंबा के चौगान मैदान में मनाया जा रहा है।
इस मौके पर मख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे। विज्ञापन प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे जयराम हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे। इ
से आकाशवाणी शिमला से 14 अप्रैल को रात्रि 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। यह संदेश आकाशवाणी शिमला, एफएम शिमला, एफएम हमीरपुर, एफएम धर्मशाला और आकाशवाणी शिमला के सभी रिले केंद्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा।
दूरदर्शन केंद्र शिमला से हिमाचल दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री का संदेश 14 अप्रैल को सायं 4:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। यह संदेश सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों और केबल टीवी नेटवर्क्स की ओर से भी प्रसारित किया जाएगा।