पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा, कहाँ गया 3 लाख करोड़, पता लगाएगी आम आदमी पार्टी, सलाखों के पीछे होंगे सभी भ्रष्टाचारी
पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा, ये पैसा कहां गया? पता लगाएगी AAP सरकारः भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16 अप्रैल को अपनी सरकार के 1 महीने पूरे होने पर पंजाब में हर घर को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली का तोहफा दिया. (ANI)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16 अप्रैल को अपनी सरकार के 1 महीने पूरे होने पर पंजाब में हर घर को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली का तोहफा दिया. (ANI)
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले बीसी, बीपीएल, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी, अब उन्हें भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. ऐसे परिवार जो 2 महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं, उदाहरण के लिए- 640 यूनिट या 645 यूनिट- उनको केवल अतिरिक्त 40 या 45 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा, 600 यूनिट तक कोई चार्ज नहीं लगेगा
चंडीगढ़- पंजाब में 1 जुलाई से हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार के 1 महीना पूरा होने पर इसकी औपचारिक घोषणा की. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. पंजाब में दो महीने में 600 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. औद्योगिक और व्यापारिक बिजली कनेक्शन के भी दाम नही बढ़ेंगे. दो किलोवॉट के मीटर वाले सभी परिवारों का 31 दिसंबर 2021 तक बिल माफ होगा. दिल्ली के बाद पंजाब देश का दूसरा राज्य बन गया है, जहां 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले बीसी, बीपीएल, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती थी, अब उन्हें भी 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. ऐसे परिवार जो 2 महीने में 600 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं, उदाहरण के लिए- 640 यूनिट या 645 यूनिट- उनको केवल अतिरिक्त 40 या 45 यूनिट के लिए भुगतान करना होगा, 600 यूनिट तक कोई चार्ज नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलाई जा रही हैं, लेकिन उनमें सच्चाई नहीं है. किसानों को खेती के लिए सब्सिडी वाली बिजली की आपूर्ति यथावत जारी रहेगी.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गिनाईं अपनी सरकार की 1 महीने की उपलब्धियां
1.एंटी करप्शन हेल्पलाइन 9501200200 की शुरूआत की.2. 25000 नई सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती शुरू करने का आदेश दिया3. 35000 कच्चे कर्मचारियों की नौकरी पक्का करने का निर्देश दिया4. प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने के निर्देश5. एंटी गैंग्स्टर टास्क फोर्स का गठन6. ग्रामीण विकास फंड के लिए 1000 करोड़ से ज्यादा जारी किए7. किसानों को 101 करोड़ का मुआवजा8. एक विधायक-एक पेंशन योजना लागू की9. सभी विधायकों की अतिरिक्त सुरक्षा वापस ली10. 23 मार्च को शहीदी दिवस पर सरकारी अवकाश की घोषणा।
पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्जा है, यह पैसा कहां गया? पता लगाएगी AAP सरकारः भगवंत मान