सुन कर केजरीवाल की दहाड़, कांप उठी सरकार, जनता का मिला भरपूर प्यार, केजरीवाल का सपना हुआ साकार, बोले- अबकी बार केजरीवाल सरकार

0

KANGRA (CHAMBI GROUND

H R MEDIA GROUP TEAM

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक श्री अरविंद केजरीवाल ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इतने विशाल चम्बी ग्राउंड में उन्हें हिमाचल वासियों का इतना अधिक प्यार और सहयोग मिलेगा।

हजारों की तादाद में लोग कड़कती धूप में बैठकर अपने प्रिय नेता अरविंद केजरीवाल की बेसब्री से राह तकते रहे। देशभक्ति के गीतों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा और लोगों में जोश का संचार होता रहा। पूरा चम्बी मैदान, आसपास के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र और नेशनल हाईवे लोगों से खचाखच भरा नज़र आया। बसों और अपने वाहनों से आने-जाने वाले लोग हज़ारों लोगों की भीड़ देखकर हैरान रह गए।। सभी एकमत से बोल उठे की अबकी बार केजरीवाल सरकार आती नज़र आ रही है।

रैली स्थल को देख कर ऐसा लग रहा था मानो भगवान भी आज लोगों पर अपनी भरपूर कृपा बरसा रहे थे । कड़कती धूप में ठंडी हवा के झोंके लोगों में गर्मजोशी भर रहे थे।

चम्बी के मैदान ने आज एक नया इतिहास रच डाला। प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के बाद बरसों बाद ऐसी ताबड़तोड़ रैली देख कर लोग उत्साहित हो उठे।

पूरे मैदान में तिल धरने की भी जगह नहीं बची थी। लोग ऊंची-ऊंची पहाड़ियों पर भी बैठे हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल का इंतजार करते नजर आए। सड़कों पर भी  लोगों की भारी भीड़ जमा हुई थी।

पहले तो सभी यही सोच रहे थे कि न जाने किस ओवर कॉन्फिडेंस (OVER CONFIDENCE) में श्री केजरीवाल ने इतने बड़े मैदान में रैली आयोजित करने का रिस्क ले लिया, ऊपर से भाजपा की दो बड़ी पैरालल रैलियों हो गई ऐसी स्थिति में 2 दिन से थके हारे लोगों के सभा स्थल तक पहुंचेंगे किसी को विश्वास नहीं हो रहा था लेकिन भगवान ने अरविंद केजरीवाल का पूरा साथ दिया और वह सब हो गया जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकी थी।

जैसे-जैसे समय बीतता गया विशाल मैदान में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ने लगी और देखते ही देखते ग्राउंड में तिल धरने की भी जगह नहीं बची ।

आकाश में हल्के-हल्के सफेद बादल और धौलाधार की ऊंची-ऊंची सुंदर पहाड़ियां खिली-खिली धूप में अलग ही शोभा बिखेर रही थीं।

लोगों का मानना था कि इतनी भीड़ उन्होंने आज तक अपने जीवन में किसी पॉलीटिकल रैली में नहीं देखी।

*मेरा रंग दे बसंती चोला..* देशभक्ति के गीत की गूंज के बीच जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी मैदान में आम आदमी के सीधे सादे लिबास में जैसे ही filmy style में अपनी एंट्री मारी तो लोगों में गजब का उत्साह देखा गया।

लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए…. इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद आम आदमी पार्टी जिंदाबाद।

लोगों के इतने बड़े हुजूम को देखकर खुद अरविंद केजरीवाल भी हैरान हो गए और खुशी से फूले नहीं समाए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और सनातन रीति से सम्मान पाकर और तिलक लगाकर जैसे ही अरविंद केजरीवाल ने स्टेज से बोलना शुरू किया तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

श्री केजरीवाल ने अपना भाषण *इंकलाब जिंदाबाद* और *भारत माता की जय* के उदघोषों के साथ किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों का अधिक समय न लेते हुए मात्र 20 मिनट में ही अपने भाषण को पूरा किया ।

लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल के मुख्य निशाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रहे।

अरविंद केजरीवाल ने उन्हें जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर 30 वर्ष तक कांग्रेस ने शासन किया और 17 वर्ष तक भाजपा की सरकार रही, इतने सालों में दोनों पार्टियों ने हिमाचल प्रदेश को खोखला कर के रख दिया, भ्रष्टाचार को निरंतर बढ़ावा दिया, लोगों के खून-पसीने की कमाई से  अपनी जेबें भरते रहे और अमीर से अमीर होते रहे।

केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और प्रदेश वासियों के पिछड़ेपन का कारण यह दोनों सरकारें ही हैं, दोनों ही सरकारों ने प्रदेश और प्रदेश वासियों के विकास की जगह अपना भरपूर विकास किया और बारी-बारी से एक-दूसरे के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालती रहीं दोनों ही पार्टियां।

उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश अति कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है। प्रदेश पर 62000 करोड़ से अधिक का कर्जा है और यह कर्जा हर हिमाचल वासी के सिर पर है जिसकी इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को कोई परवाह नहीं। विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं ।

हालात यह है कि लोगों को प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी मीलों दूर पैदल चलकर जाना पड़ता है और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण मरीज की जान बचाने के लिए प्रदेश से बाहर का रुख करना पड़ता है। कई मरीज तो बेचारे रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

सभी अस्पतालों का यह हाल है कि छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी टांडा, पीजीआई रेफर कर दिया जाता है । आखिर सरकार के अधिकतर अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा भी बहुत ही महंगी हो चुकी है जिसका मुख्य कारण यह है कि सरकार के ही नुमाइंदे इन प्राइवेट स्कूलों में अपनी हिस्सेदारी बनाकर बैठे हुए हैं इसीलिए हर साल प्राइवेट स्कूलों की फीस में भारी इजाफा किया जाता है और आम आदमी अच्छी शिक्षा लेने से महरूम रह जाता है।

उन्होंने कहा कि मैं एक सच्चा हिंदू हूं, सच्चा भारतवासी हूं, सच्चा देशभक्त हूं और एक आम आदमी हूं इसलिए एक आम आदमी का दुख मुझसे देखा नहीं जाता ।

श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती, मैंने भ्रष्टाचार पर विरुद्ध आंदोलन किया था और उसी आंदोलन की आग आज भी मेरे सीने में धड़क रही है, मुझे केवल विकास करवाना आता है। भ्रष्टाचार मिटाना आता है, अच्छी शिक्षा सुविधा देनी आती है, स्वास्थ्य सुविधा देनी आती है, नौकरियां देकर बेरोजगारी मिटानी आती है, आम आदमी का जीवन बचाना आता है, उसे मूलभूत सुविधाएं देनी आती है। राजनीति करनी नहीं आती।

उन्होंने कहा कि इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी हिमाचल में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं आम आदमी को नसीब नहीं हो पा रही हैं जो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के लिये शर्मनाक बात है। यह उनके माथे पर लगा कलंक है जिसे कभी मिटाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कंगाली के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेता पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वे इस बात से कभी इंकार नहीं कर सकते कि उन्होंने दोनों हाथों से जम कर लूटा है और अपने घर भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की संपत्ति और बंगले देख कर ही पता चलता है कि उन्होंने केवल अपना ही विकास किया है।

दागी मंत्रियों को सजा देने की बजाए उनको अच्छे पदों पर बिठाकर उनका पूरा सहयोग किया है, उन्हें पूरा संरक्षण दिया है।

इस तरह की हरकतें दोनों ही पार्टी के नेताओं ने की है और एक दूसरे के भ्रष्टाचार पर हमेशा पर्दे डालने का दुस्साहस किया है जिसके लिए जनता इन्हें दण्डित करने का मन बना चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस को जड़ से उखाड़ कर बहुमत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। 68 की 68 सीटों पर आम आदमी की जीत होगी।

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली और पंजाब में भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म कर दिया है और अब हिमाचल की बारी है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई अधिकारी हो या मंत्री। वह जानता के खून-पसीने की कमाई को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सारा धन वापिस लेकर रहेंगें और जनता के सुपुर्द करेंगे।

श्री केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को इलाज करवाने के लिए महंगे अस्पतालों में और प्रदेश से बाहर जाने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी । उन्हें अपने ही अस्पतालों में अच्छे से अच्छा इलाज मिलेगा। बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों पर भी डंडा चलेगा।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को किडनी आदि की भी कोई बीमारी हो चाहे और उस पर 40 से ₹50 लाख का भी खर्चा क्यों न आए, वह सरकार देगी। उन्हें अपनी तरफ से एक भी पैसा खर्च करना नहीं पड़ेगा। कोई भी बीमार बेमौत नहीं मरेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क कर दिया है । सरकारी स्कूलों अध्यापकों और सरकारी कर्मचारियों को राजनीति का अखाड़ा बना कर रख दिया है जिस कारण वह पूरी मेहनत और लगन से अपनी सेवाएं नहीं दे पा रहे। उन्हें मनमानी करके रूप से यहां से वहां ट्रांसफर कर के सरकारी कर्मचारियों को उलझा कर रख दिया है । उनके साथ राजनीतिक द्वेष की भावना से काम लिया जाता है  जिस वजह से भाजपा के शासन में सरकारी कर्मचारी बेहद परेशान हैं ।

आम आदमी की सरकार बनने पर हिमाचल में शिक्षा सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। दिल्ली मॉडल को हिमाचल प्रदेश में उतारा जाएगा।

दिल्ली मॉडल का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं जहां प्राइवेट स्कूलों के 4 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं और दिल्ली सरकार का रिजल्ट 99.8% रहा है जोकि अपने आप में एक मिसाल है।

ऐसा ही हिमाचल प्रदेश में भी किया जाएगा। आपको महंगी शिक्षा से छुटकारा मिलेगा।  और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। महंगे स्कूलों और अस्पतालों के धक्के नहीं कारण खाने पड़ेंगे। किसी की मनमानी नहीं सहन करनी पड़ेगी  क्योंकि यह आपकी अपनी सरकार होगी ना कि भाजपा या कांग्रेस की और मेरे इन्हीं विकास कार्यों के कारण भाजपा और कांग्रेस के नेता मेरी आलोचना करते हैं, मुझे दिन-रात भला-बुरा कहते हैं क्योंकि मैं आम आदमी का काम करता हूं लेकिन जब आम जनता काम का मुझे पूरा साथ मिला है तो मुझे विरोधियों की जरा भी परवाह नहीं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हिम केयर कार्ड की सुविधा चालू की गई है लेकिन जब भी कोई यह कार्ड लेकर किसी अस्पताल में जाता है तो डॉक्टर बुरा से मुंह बना लेते हैं, उसे दीन-हीन मानकर उसे घृणा की दृष्टि से देखते हैं और अधिकतर मामलों में इलाज करने से मना कर देते हैं और अगर इलाज करते भी है तो 15 – 20 हजार एक्स्ट्रा ऐंठ लेते हैं। सरकार का उन पर कोई अंकुश नहीं है , जनता लुट रही है ।

ऐसी स्थिति में इन सुविधाओं का क्या फायदा मिला जनता को ।

उन्होंने कहा कि अगर किसी को पथरी की थोड़ी अधिक समस्या हो जाए तो यहां के बड़े-बड़े कहे जाने वाले अस्पताल हाथ खड़े कर देते हैं और मरीज को शिमला या पीजीआई जाने की सलाह देते हैं,  टांडा अस्पताल और आईजीएमसी में भी बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिन्हें सरकार दूर नहीं कर पा रही है। यह बड़े-बड़े अस्पताल सफेद हाथी बन कर रह गए हैं।

मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव चल रहा है । कई डॉक्टर और  अस्पतालों के संचालक मरीजों के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं। सरकार का हर माह करोड़ों अरबों रुपए इन सुविधाओं पर बर्बाद हो रहा है लेकिन उचित लाभ किसी को नहीं मिल रहा।

दिल्ली मॉडल आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देगा। आप खुद अपने मालिक बन जाएंगे । प्रदेश को अरबों-खरबों रुपए के कर्ज से उबारने के लिए पूरी जान लगा दूंगा मैं, केजरीवाल ने कहा।हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि आपने बार-बार भाजपा और कांग्रेस सरकार को मौका दिया और उन्होंने क्या किया यह सब आप अच्छी तरह से जानते हैं। आपकी जिंदगियों से  खेली है दोनों पार्टियां , आपकी जेब से पैसा निकाल कर अपनी जेब भरी है लेकिन अब मैं ऐसा कदापि नहीं होने दूंगा ।आप मुझे एक मौका दे कर देख लो, अगर मैं अपने वादे पर खरा नहीं उतरा और आपको मेरा काम अच्छा नहीं लगा तो आप मुझे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक देना। कभी आपके सामने नहीं आऊंगा लेकिन मेरा आपसे वादा है कि मैं आपकी सभी आशाओं को पूरा करूंगा, बेरोजगारों को नौकरियां दूंगा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाओं को आपके घर द्वार पर ला खड़ा करूंगा । अच्छी शिक्षा से अब आपने बच्चों को महरूम होता नहीं देखेंगे। गरीब और अमीर के भेदभाव को खत्म कर दिया जाएगा। अगली बार मेरे काम को देख कर आप मुझे खुद वोट देंगे , आम आदमी पार्टी को सत्ता में लेकर आएंगे , तब मैं आपके पास वोट मांगने नहीं आऊंगा, दिल्ली की तरह बार-बार आम आदमी पार्टी की सरकार लाने के लिए मजबूर हो जाएंगे आप।

उन्होंने कहा कि मैं एक सच्चा हिंदू हूं सच्चा देशभक्त हूं, आम आदमी हूं, देश के लिए जिऊंगा और देश के लिए ही अपने प्राण त्याग दूंगा। भगवान ने मुझे जिस मकसद के लिए भेजा है में उस मकसद को पूरा करके ही वापस लौटूंगा ईश्वर के चरणों में, आप के सहयोग से।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की है, किसी धन्ना सेठ की नही, किसी बड़े राजनीतिज्ञ की नहीं, आपको ही सरकार को चलाना है क्योंकि यह आपकी अपनी सरकार होगी ।

आपका मुझे दिया गया एक मौका आपकी जिंदगी बदल देगा और अगर नहीं बदली तो मुझे कहना। आप अपनी आंखों के सामने तेज गति से होता हुआ बदलाव देखेंगे।

हजारों लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ चम्बी मैदान इस बात की गवाही दे रहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है। मतदाता आम आदमी की सरकार को बहुमत से प्रदेश में लेकर आएंगे और अपने भाग्य को एक नई दिशा देंगे ।

उन्होंने कहा कि न जाने कितने सालों के बाद चम्बी मैदान ने लोगों का इतना बड़ा हुजूम देखा जबकि कांग्रेस और भाजपा वाले ठहाके लगा रहे थे आज तो केजरीवाल की बेइज्जती होना तय है क्योंकि इतना बड़ा मैदान तो खाली ही रहना है लेकिन आप लोगों ने इतनी भारी संख्या में यहां पहुंचकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके लिए मैं आपका तह दिल से धन्यवाद करता हूँ।

अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा या कांग्रेस के किसी एक नेता का नाम बता दें जो करोड़पति न हो। इतनी अपार संपत्ति कहां से आई, आपकी ही जेब से, आप की खून- पसीने की कमाई को इन्होंने बेदर्दी से लूटा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ।

अब आप खुद आम आदमी पार्टी की सरकार चलाएंगे। भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा। भ्रष्टाचारियों, भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुराने चिट्ठे बाहर आएंगे। आपके सामने सभी सलाखों के पीछे होंगे यह मेरा आपसे वादा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरा जोर लगा दिया कि आज की आम आदमी पार्टी की यह रैली असफल हो जाए । इसके लिए उन्होंने दो-दो जगह पर एक साथ रैलियां आयोजित कर डालीं अचानक से, लेकिन आपने हजारों की संख्या में यहां पर आकर उन्हें यह संदेश भी दे दिया कि अपना सामान बांधना शुरू कर दो क्योंकि कुछ ही माह में हिमाचल में आम आदमी की सरकार बनने जा रही है।

विशेष

अपनी ही तरह अपने प्रिय मुख्यमंत्री को बिना किसी लाग-लपेट के साधारण पेंट और कमीज में आम आदमी की तरह देखकर लोग खुशी से झूम उठे और केजरीवाल जिंदाबाद के नारों का उद्घोष करने लगे।

निमंत्रण

जनता से मिले अतुलनीय प्यार से भाव विभोर होकर केजरीवाल इतने भावुक हो गए कि उन्होंने अंत में भाजपा और कांग्रेस से निराश नेताओं को खुलेआम पार्टी में आने का निमंत्रण तक दे डाला जिसे सुनकर लोग और भी ज्यादा खुशी से झूमने लगे और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

श्री अरविंद केजरीवाल की यह महारैली अपने पीछे कई मधुर यादें छोड़ गई। लगभग 15000 लोगों की भीड़ के लिए स्वादिष्ट भोजन का भी प्रबंध था जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए खुशी-खुशी अपने-अपने घरों को लौटे।

सर्वविदित है कि पिछले दिन की भाजपा की नगरोटा रैली में लोगों को भूखे पेट घर वापस लौटना पड़ा था और स्थानीय विधायक अरुण मेहरा कुका को लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.