राज्य कृषि विस्तार प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान- मशोबरा द्वारा DAESI कार्यकर्म के तहत प्रमाणपत्र वितरण समरोह का सफलता पूर्ण आयोजन

0

राज्य कृषि विस्तार प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान- मशोबरा द्वारा DAESI कार्यकर्म के तहत प्रमाणपत्र वितरण समारोह का सफलता पूर्ण आयोजन

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

आज राज्य कृषि विस्तार प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा द्वारा डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर (DAESI) कार्यकर्म के तहत जिला शिमला के बैच 2019-2020 के इनपुट डीलर्स के लिए प्रमाणपत्र वितरण समरोह का आयोजन किया गया ज मे जिला भर से 29 इनपुट डीलर्स ने भाग लिया। इस समरोह मे डॉ. राजेश सूद, निदेशक समिति ने मुख्या अतिथि के रूप मे भाग लिया। समारोह मे 29 इनपुट डीलर्स को प्रमाणपत्र दिया गया जिन्होने सफलता पूर्वक अपनी लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। इस परीक्षा मे श्री दीपक शर्मा (जुन्गा से) ने प्रथम स्थान हासिल किया और महत्वपूर्ण बात यह रही की सभी के सभी इनपुट डीलर्स ने प्रथम श्रेणी मे अपनी परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इस समारोह के दौरान डॉ. राजेश सूद, निदेशक समिति ने सभी इनपुट डीलर्स से निवेदन किया वो निस्वार्थ भाव से किसानो की सेवा करें और उन्हें समय समय पर सही जानकारी उपलब्ध करवाते रहे | इस समारोह मे डॉ. मुनीश सूद DPD ATMA शिमला, डॉ. पुनीत डोगरा, प्रशिक्षण अधिकारी समिति और डॉ. पी. सी. भरद्वाज भी उपस्तिथ रहे।

Successfully organized Certificate Distribution Function under DAESI program by State Agricultural Extension Management Training Institute- Mashobra

Today, the State Agricultural Extension Management Training Institute, Mashobra organized a certificate distribution function for the input dealers of batch 2019-2020 of Shimla district under the Diploma in Agricultural Extension Services for Input Dealers (DAESI) program, in which the district 29 Input Dealers from across the country participated. Dr. Rajesh Sood, Director Committee participated in this function as the chief guest. Certificates were given to 29 Input Dealers who successfully cleared their written examination at the function. Mr. Deepak Sharma (from Junga) secured first position in this examination and the important thing is that all the input dealers passed their examination in first class. During this function, Dr. Rajesh Sood, Director Committee requested all the input dealers to serve the farmers selflessly and keep providing them with correct information from time to time. Dr. Munish Sood, DPD ATMA Shimla, Dr. Puneet Dogra, Training Officer Committee and Dr. PC Bhardwaj were also present in this function.

Leave A Reply

Your email address will not be published.