चुनाव सामने आते देख इस ड्रामे से बोखलाहट दिख रही है ओर पालमपुर में कांग्रेस की जमीन खिसक रही है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक.

0

चुबाव सामने आते देख इस ड्रामे से बोखलाहट दिख रही है ओर पालमपुर में कांग्रेस की जमीन खिसक रही है :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक…...

सिविल हॉस्पिटल पालमपुर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन दोहरी मानसिकता तथा दोहरे चरित्र को दिखा रहा है। चुनाव सामने देख यह बौखलाहट दिख रही है ओर कांग्रेस की जमीन पालमपुर से खिसक रही है। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार का कहना है कि यह वही कांग्रेस है जिसके नेता मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार थे परंतु उस वक्त पालमपुर सिविल अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ लंबी अवधि तक नहीं थी। उस समय इन कांग्रेस के नेताओं को लोगों का दुख दर्द याद नहीं आया था और ना ही कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था। पूर्व विधायक ने धरने पर बैठे कांग्रसियों को आडे हाथों लेते हुए कहा कि यह साफ झलक रहा है कि कांग्रेस विधायक को लोगों की चिंता नहीं बल्कि अपनी सीट की चिंता है। प्रवीन कुमार ने कहा कि यदि विधायक महोदय सचमुच जनता के हितैषी है तो पहले अपने घर में जाकर सवाल करते कि उस समय लंबे समय तक महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती क्यों नहीं की गई थी जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तथा उनके पिता मुख्यमंत्री के कैबिनेट रैंक के साथ सलाहकार थे। पूर्व विधायक ने एक के बाद एक तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र इस बात से स्पष्ट जाहिर है कि 14 अप्रैल को जब मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करने पालमपुर पहुंचे तो यहाँ सर्वप्रथम उन्होंने मिनी सचिवालय में भारतीय संविधान रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात जनसभा को संबोधित किया तो उससे एक दिन पहले विधायक ने कहा कि यदि समारोह स्थल पर भाजपा के झंडे लगे होंगे तो वह कार्यक्रम में नहीं जाएंगे ओर आए भी नहीं। लेकिन अब यह सिविल अस्पताल जो कि सरकारी भवन है उसके ऊपर कांग्रेस के झंडे लहरा रहे हैं यह हरकत विधायक महोदय को क्यों नहीं नज़र आ रही है। यहाँ विधायक महोदय अस्पताल में सरेआम नारेबाजी कर क्या दिखाना चाहते हैं। पूर्व विधायक ने तर्क के साथ कहा कि अस्पताल नारेबाजी का स्थान नहीं है। नियम भी यह कहते हैं कि हस्पताल के 50 मीटर के दायरे में गाड़ी का हार्न बजाना तक वर्जित है परंतु यहाँ तो कांग्रेस के कार्यकर्ता गला फाड़ फाड करके नारे लगा रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि यह जयराम ठाकुर की सरकार है जिसने हर आदमी का ख्याल रखा है। ऎसे में पालमपुर अस्पताल में जल्दी चिल्ड्रे्रन स्पैलिस्ट व अन्य चिकित्सक उपलब्ध होने वाले यह सव जानकर कांग्रेस द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का कथित ड्रामा रचा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.