अपने टाइम ज़ोन में रहें इंतज़ार कीजिए और इत्मीनान रखिए…

0

*आजकाचिंतन*
कुछ लोग अपनी पढाई बाईस साल की उम्र में पूर्ण कर लेते हैं, मगर उनको कई सालों तक कोई अच्छी नौकरी नहीं मिलती,

कुछ लोग पच्चीस साल की उम्र में किसी कंपनी के सीईओ बन जाते हैं, और पचास साल की उम्र में हमें पता चलता है वह नहीं रहे,

जबकि कुछ लोग पचास साल की उम्र में सीईओ बनते हैं और नब्बे साल तक आनंदित रहते है।

बेहतरीन रोज़गार होने के बावजूद कुछ लोग अभी तक ग़ैर शादीशुदा है और कुछ लोग बग़ैर रोज़गार के भी शादी कर चुके हैं और रोज़गार वालों से ज़्यादा खुश हैं।

बराक ओबामा पचपन साल की उम्र में रिटायर हो गये… जबकि ट्रंप सत्तर साल की उम्र में शुरुआत करते हैं।

कुछ लोग परीक्षा में फेल हो जाने पर भी मुस्कुरा देते हैं और कुछ लोग एक नंबर कम आने पर भी रो देते है।

किसी को बग़ैर कोशिश के भी बहुत कुछ मिल गया और कुछ सारी ज़िंदगी बस एड़ियां ही रगड़ते रहे।

इस दुनिया में हर शख़्स अपने टाइम ज़ोन की बुनियाद पर काम कर रहा है।

ज़ाहिरी तौर पर हमें ऐसा लगता है कुछ लोग हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं।
और शायद ऐसा भी लगता हो कुछ हमसे अभी तक पीछे हैं।

लेकिन हर व्यक्ति अपनी अपनी जगह ठीक है अपने अपने वक़्त के मुताबिक़….!!

किसी से भी अपनी तुलना मत कीजिए..

अपने टाइम ज़ोन में रहें
इंतज़ार कीजिए और
इत्मीनान रखिए…

ना ही आपको देर हुई है और ना ही जल्दी,

परमशक्ति परमेश्वर ने हम सबको अपने हिसाब से डिजा़इन किया है। वह जानता है, कौन कितना बोझ उठा सकता है किस को किस वक़्त क्या देना हैं।

विश्वास रखिए,उस परम सत्ता की ओर से हमारे लिए जो फैसला किया गया है वह सर्वोत्तम ही है…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.