डॉ. शिव कुमार की स्मृति में उनके जन्मदिवस पर परिवारजनों ने शनि सेवा सदन में किया भण्डारे का आयोजन, श्रद्धापूर्वक की पूजा-अर्चना व दिया दान

0

शनि सेवा सदन द्वारा आज शनिवार को लंगर का आयोजन किया गया।

आज स्वर्गीय डॉक्टर शिव कुमार जी की जन्मतिथि है तथा उनके इस विशेष उपलक्ष्य पर उनके परिवार द्वारा उन्हें विनम्र पुष्पांजलि अर्पित की गई।

उनके सुपुत्र श्री राघव शर्मा, उनकी धर्मपत्नी डॉ विजय शर्मा तथा उनकी सुपुत्री श्रीमती वैशाली द्वारा उनकी याद में एक आरओ सिस्टम , 4 व्हील चेयरज़, 10 Hearing Aid machines तथा कुछ लोगों को पेंशन आदि दी गई। लंगर के लिए भी उनके परिवार द्वारा नकद योगदान दिया गया।

डॉ. शिवकुमार न केवल पालमपुर बल्कि हिमाचल प्रदेश और देश की ऐसी शख्सियत थे जिनके बारे में कुछ भी कहना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है।

उनकी मेहनत, लग्न और अथक परिश्रम से जनहित को सर्वोपरि मानते हुए मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा, रोटरी भवन पालमपुर, बाल आश्रम सल्याणा, वृद्ध आश्रम सल्याणा तथा महिला आईटीआई सुंगल में बनाई गई ।

इसके अतिरिक्त वह सनातन धर्म सभा पंजाब, दिल्ली प्रदेशों के अध्यक्ष रहे।
गरीब, दबे-कुचले तथा असहाय लोगों की सहायता करना उनका परम धर्म था।
शनि सेवा सदन पालमपुर की भी उन्होंने बहुत मदद की।
शनि सेवा सदन के प्रमुख परविंद्र भाटिया जी ने बताया कि डॉ शिवकुमार उनके आदर्श थे तथा अगर वह उनके पद चिन्हों पर चलकर उनका अनुसरण करके उनके द्वारा किए गए कार्यों का एक प्रतिशत भी कर पाएंगे तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.